RBI जल्द जारी करेगा 20 रुपये का सिक्का, जानिए खासियत

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –  10 रूपये की तरह अब जल्द अब 20 रुपये का भी सिक्का अपने पॉकेट में रख पाएंगे। सरकार ने बीते बुधवार को 20 रुपये के नए सिक्के जारी करने की घोषणा की। वित्त मंत्रालय ने इस बात का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस 20 रूपये के सिक्के में कई खास बातें होगी। बता दें कि 10 साल पहले मार्च 2009 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई ) ने 10 रुपये का सिक्का जारी किया था।

तब से 13 बार सिक्कों की डिजाइन बदली है। जिससे जनता के बीच अक्सर भ्रम फैलता है. जनता की शिकायत रहती है कि कुछ दुकानदार कभी-कभी 10 रुपये के सिक्के को जाली समझकर लेने से इन्कार कर देते हैं।

20 रूपये के सिक्के की खासियत –
ये सिक्के 27एमएम आकार के होंगे। वहीं 20 रुपये के सिक्के के किनारे कोई निशान नहीं होगा। सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकल होगा जबकि अंदर की डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकल होगा।

बता दें कि पिछले साल RBI ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें 14 प्रकार के सिक्कों की वैधता यानी लीगल टेंडर जारी रहने की बात कही गई थी। करेंसी नोट की तुलना में सिक्कों की लाइफ ज्यादा होती है और लंबी अवधि तक ये चलन में बने रहते हैं।