‘इन’ 9 सरकारी बैंकों के बंद होनी वाली खबर पर RBI ने दी ‘यह’ जानकारी, जानें

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया में खबरें चल रही हैं कि 9 सरकारी बैंक पर बंद हों जाएंगे. लेकिन RBI ने स्पष्ट किया है कि ये सभी अफवाहें हैं. देश में कोई भी व्यावसायिक बैंक बंद नहीं होगा, इसलिए ग्राहक ‘बंद’ की अफवाहों पर ध्यान न दें. साथ ही भरोसा जताया है कि ग्राहकों का पैसा भी बैंक में सुरक्षित है. बताते दें कि पिछले महीने, सरकार ने कुछ प्रमुख बैंकों के विलय की घोषणा की थी.

क्या है मामला –
WhatsApp सहित अन्य सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि 9 बैंक बंद हो जाएंगे. यदि इन बैंकों में किसी का पैसा जमा है, तो उन्हें तुरंत निकाल लें. इस अफवाह वाले मैसेज में 9 सरकारी बैंकों के नाम भी शामिल थे, जिनमें कॉर्पोरेशन बैंक, आईडीबीआई, यूको, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आंध्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक और यूनाइटेड बैंक प्रमुख हैं. लेकिन इस वायरल मैसेज का RBI ने खंडन किया है और इसे मात्र अफवाह बताया है.

वित्त सचिव राजीव कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो साझा करते हुए कहा कि, यह सभी जानकारी सामग्री झूठी है. ये अफवाहें हैं. सरकार किसी भी बैंक को बंद नहीं करेगी. सरकार बैंकों को रिफॉर्म कर रही है व इनमें पैसा लगाकर ग्राहकों को नई सुविधाएं प्रदान करने वाली है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में 10 सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा की थी, जिसके बाद वर्तमान सरकारी बैंकों की संख्या 27 से 12 हो गई है.