RBI : डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने दिया इस्तीफा 

 
 
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – उर्जित पटेल के आरबीआई के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद अब छह महीने में ही आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल  आचार्य ने इस्तीफा दे दिया है ।  आचार्य रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के सबसे युवा डिप्टी गवर्नर थे ।  उन्होंने अपना कार्यकाल समाप्त होने से छह महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया है ।
23 जनवरी 2017 में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बने थे 
23 जनवरी 2017 में आचार्य ने डिप्टी  गवर्नर पद की जिम्मेदारी संभाली थी ।    रिज़र्व बैंक के स्वयत्तता के मुद्दे पर सरकार और उर्जित पटेल के बीच उठे संघर्ष के बाद आचार्य ने पटेल का समर्थन किया था ।  देश की आर्थिक पालिसी तय करने के लिए आरबीआई के स्वतंत्र होने की वकालत आचार्य ने कायम रखी थी।  उर्जित पटेल के बाद डायरेक्टर बने शशिकांत दास और आचार्य में बार बार विवाद होने की खबरे सामने आ रही थी ।  केंद्र सरकार के आरबीआई पर बढ़ते दखल से आचार्य को परेशानी थी ।
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बने 
आरबीआई पर सरकार के बढ़ते दखल पर पिछले वर्ष चिंता जाहिर की गई थी ।  ऐसी चर्चा है कि इसी वजह से आचार्य ने इस्तीफा दिया है ।  न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में  प्रोफेसर के पद पर उनका चयन हुआ है ।  आचार्य का परिवार पिछले कई वर्षों से न्यूयॉर्क में रह रहे हैं ।