RBI ने नेत्रहीनों को दी नए साल की सौगात, करंसी नोट पहचानने के लिए लॉन्च की ‘यह’ खास ऐप

मुंबई: समाचार ऑनलाइन-  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दृष्टिबाधित लोगों की एक बड़ी समस्या हल कर दी है. अब यह वर्ग आत्मविश्वास और निडरता के साथ कैश आधारिंत लेनदेन कर सकेंगे. इसके लिए RBI द्वारा एक नया मोबाइल ऐप ‘मनी’ (MANI) लॉन्च किया है. इसकी मदद से दृष्टिबाधित लोग करंसी नोट की पहचान कर सकेंगे. अर्थात वह जांच कर सकेंगे कि उनके पास कितने मूल्य का नोट है.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा कल (बुधवार) ही इस महत्वपूर्ण ऐप को लॉन्च किया गया है.

एप ऐसे करेगा काम

दी गई जानकारी के अनुसार प्रयोगकर्ता को पहले यह ऐप डाउनलोड करना पड़ेगी. इसके बाद कैमरे के इस्तेमाल से नोट को स्कैन किया जा सकता है. करंसी को स्कैन करने के बाद ऐप बोलकर बताएगा कि नोट कितने रुपए का है. यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषों में नोट का मूल्य बताएगा. बता दें कि यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम्स  दोनों पर उपलब्ध है.

ऑफलाइन भी MANI ऐप करेगा काम

केंद्रीय बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन ऐप का इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इंस्टाल करने के बाद यह ऐप ऑफलाइन भी काम करेगा.

वर्तमान में ‘इंटाग्लियो प्रिंटिंग’ से करते हैं नोट की पहचान

बता दें कि देश में लगभग 80 लाख नेत्रहीन लोग हैं, जिनके लिए RBI की यह नई ऐप काफी मददगार साबित होने वाली है. फ़िलहाल बाजार में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2,000 रुपए के बैंक नोट चलन में हैं, जिन्हें पहचानने हेतु नोट पर नेत्रहीनों के लिए ‘इंटाग्लियो प्रिंटिंग’ आधारित पहचान चिह्न दिए गए हैं. यह चिह्न 100 रुपये और उससे अधिक कीमत के नोट पर उपलब्ध हैं.

हालाँकि RBI यह स्पष्ट कर दिया है कि इस ऐप के इस्तेमाल से यह पता नहीं लगेगा कि नोट असली है या नकली.