रविंद्र बर्हाटे की सम्पत्ति आज होगी जब्त

पुणे : सूचना अधिकार कार्यकर्ता रविंद्र बर्हाटे को फरार घोषित करने कए बाद अब कोर्ट ने उसकी सम्पत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। इस आदेशानुसार बर्हाटे की सम्पत्ति जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से आज जब्त किया जाएगा।

जिलाधिकारी के आदेशानुसार हवेली तहसीलदार व पुणे शहर तहसीलदार जब्ती की कारवाई करेंगे। इसमे कोंढवा के लुल्लानगर स्थित मधुसुधा अपार्टमेंट के दो फ्लैट, धनकवडी के तलजाइ पठार स्थित सरगम सोसायटी का एक खाली प्लॉट, सरगम सोसायटी के ही एक प्लॉट पर बंगला और कात्रज क्षेत्र के पार्टनर शिप वाली जमीन, कुल मिलाकर 5 सम्पत्ति जब्त की जाएगी।

कंस्ट्रक्शन व्यवसायी सुधीर कर्नाटकी को धमकाकर फिरौति वसूल करने के मामले में कोथरूड पुलिस थाने में रविंद्र लक्ष्मण बर्हाटे, दिप्ती आहेर, शैलेश जगताप, देवेंद्र जैन व अमोल चव्हाण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में 8 आरोपियो के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दायर किया गया।

इस प्रकरण के बाद बर्हाटे व उसकी टीम के विरुद्ध शहर के विविध पुलिस थाने में जमीन के गैर कानूनी खरीद फरोख्त, फिरौती मांगने, पिस्तौल की नोक पर धमकाना ऐसे कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ मकोका के अंतर्गत कारवाई की गई। इसका मुख्य सुत्रधार रविंद्र बर्हाटे पुलिस के हाथ नहीं लग सका।  इसलिए कोर्ट ने अब उसे फरार घोषित कर दिया। सीआरपीसी 83 के अंतर्गत संपत्ति जब्त करने का आदेश जिलाधिकारी को मिला है जिसके अंतर्गत आज कारवाई की जाएगी।