Ratnagiri Flood | दुखद: चिपलून के कोविड अस्पताल में 8 मरीजों की मौत

 

चिपलून : (Ratnagiri Flood) रत्नागिरी में आए भीषण बाढ़ का असर कोविड अस्पताल पर देखने को मिल रहा है, यहाँ से आठ मरीजों के मौत की चौंकानेवाली खबर आ रही है। इस घटना (Ratnagiri Flood) से खलबली मची है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऑक्सीजन (oxygen) की कमी के कारण मरीजों की मौत हुई है। इस कोविड अस्पताल (covid hospital) के चारो ओर पानी होने के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चिपलून में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति का निर्माण हो गया है। नतीजतन चिपलून का कोविड सेंटर चारो ओर से पानी से घिरा हुआ है। इस कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे 8 मरीजों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल अभी भी चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है। इसलिए एंबुलेंस भी कोविड अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रही है। मरीजों के परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हुई है।

रायगढ़ और रत्नागिरी इलाकों में बाढ़ की स्थिति के कारण सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। अब बारिश थमने के बाद बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है। हालांकि अभी भी कहीं-कहीं 3 से 5 फीट पानी देखने को मिल रहा है। लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और नौसेना की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य तेजी से शुरू है।

Pune Rain | पुणे शहर परिसर में अगले 5 दिनों तक बारिश

शहर में पिछले पांच-छह दिनों से भारी बारिश हो रही है। गुरुवार को शहर और इसके उपनगरों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले पांच दिनों तक शहर (Pune Rain ) और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश (rain) की संभावना जताई है। साथ ही अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।