बीमा सुरक्षा के लिए राशन दुकानदारों ने हड़ताल की चेतावनी

पिंपरी। राजस्थान राज्य की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी कोरोना काल में राशन दुकानदारों को 50 लाख रुपए की बीमा सुरक्षा देने की मांग जोर पकड़ रही है। अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना काल में लोगों की सेवा में कार्यरत राशन दुकानदारों बीमा सुरक्षा न देने की सूरत में राशन सप्लाई बंद करने की चेतावनी ऑल महाराष्ट्र राशनिंग शॉपकिपर फेडरेशन की ओर से दी गई है।
इस बारे में ऑल महाराष्ट्र राशनिंग शॉपकिपर फेडरेशन के अध्यक्ष तथा भूतपूर्व सांसद गजानन बाबर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, खाद्य व नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग के मंत्री छगन भुजबल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है। इसमें राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत द्वारा हालिया राशन दुकानदारों और पत्रकारों को 50 लाख रुपए की बीमा सुरक्षा देने की घोषणा की ओर सरकार का ध्यानाकर्षित किया गया है।
वर्तमान स्थिति में राशन दुकानदार बिना किसी अपेक्षा के निर्बाध रूप से सेवा कर रहा है। कोरोना वॉरियर्स की तरह, राशन दुकानदार अपनी जान की परवाह किए बिना नागरिकों की सेवा कर रहे हैं। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को जागरूक होने की जरूरत है।  यदि राजस्थान जैसा राज्य राशन दुकानदारों को 50 लाख रुपये का बीमा सुरक्षा उपलब्ध करा रहा है, तो महाराष्ट्र, जैसा देश का अग्रणी राज्य ऐसा फैसला क्यों नहीं कर सकता?  यह सवाल भी फेडरेशन के अध्यक्ष गजानन बाबर ने उठाया है।
राशन दुकानदार भी गरीब हैं, उनके पीछे भी उनका परिवार है। फिर भी अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना काल में नागरिकों की सेवा कर रहे हैं। अगर ऐसे में उन्हें कुछ हो जाता है तो उनका पूरा परिवार सड़क पर आ जायेगा। इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वह भी राजस्थान सरकार की तरह राशन दुकानदारों को बीमा सुरक्षा देने का फैसला जल्द से जल्द करें। यह मांग करते हुए पूर्व सांसद गजानन बाबर ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस बारे में जल्द फैसला नहीं करती है तो राज्यभर के राशन दुकानदार राशन सप्लाई बंद कर देंगे।