Rashmi Shukla | राज्य सरकार रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट सीबीआई को सौंपने को तैयार 

मुंबई (Mumbai News) , 27 अगस्त : Rashmi Shukla | पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर व नियुक्ति में हुए भ्रष्टाचार (Corruption) से संबंधित सीनियर आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) द्वारा दी गई रिपोर्ट सीबीआई (CBI) को सौंपने को तैयार है।  यह जानकारी राज्य सरकार (State Government) ने हाईकोर्ट ( High Court) में गुरुवार को दी।

 

31 अगस्त तक सभी डॉक्युमेंट्स सीबीआई को सौंपने की गारंटी राज्य सरकार की तरफ से सीनियर वकील रफीक दादा (Senior Advocate Rafiq Dada) ने न्यायाधीश एस एस शिंदे (Judge S S Shinde) व एन जे जमादार (N J Jamadar) की खंडपीठ को दी है।

पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार (Corruption) करने के मामले में जांच करने के लिए सीबीआई (CBI) ने राज्य सरकार से आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट व अन्य डॉक्युमेंट्स की मांग की थी।  लेकिन राज्य सरकार (State Government) ने इस डॉक्युमेंट्स एक अन्य मामले की जांच के लिए आवश्यक होने की बात कहकर सीबीआई को डॉक्युमेंट्स (documents) सौंपने से इंकार कर दिया था।

सीबीआई ने कि राज्य सरकार पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए डॉक्युमेंट्स पाने के लिए हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दायर की थी।  इससे पहले राज्य सरकार ने कोर्ट में दलील दी थी कि देशमुख के खिलाफ जांच करने के लिए इन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता नहीं है।  इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार से सीबीआई को डॉक्युमेंट्स सौंपने पर विचार करने के लिए कहा था।

सीबीआई ने राज्य सरकार से रश्मि शुक्ला दवारा पुलिस महासंचालक (director general of police) को भेजे गए पत्र, पुलिस नियुक्ति व ट्रांसफर (Transfer) में होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर पेश की गई रिपोर्ट और रिपोर्ट के साथ जोड़े गए डॉक्युमेंट्स और डॉक्युमेंट्स एक विभाग से दूसरे विभाग के पास गई का पंचनामा आदि डॉक्युमेंट्स की मांग की थी।  रफीक दादा ने सीबीआई को पंचनामा देने से इंकार कर दिया था।

 

 

 

MSRTC News | पुणे से कोंकण के लिए एसटी की ज्यादा बसें

Pune | पुणे में करीब 18 लाख रुपए की बिजली चोरी का पर्दाफाश