Rape | पहली शादी को छिपाकर डॉक्टर ने नर्स के साथ किया बलात्कार

पुणे (Pune News), 4 अगस्त : पहले से शादीशुदा डॉक्टर ने नर्स युवती के साथ बलात्कार (Rape) किया।  नर्स युवती को  केंद्रीय लोकसेवा आयोग (central public service commission) की परीक्षा होने के बाद शादी करने का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार (Rape) किया।  इसके बाद वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी दी।  इस मामले में धमकी देने वाले डॉक्टर के खिलाफ स्वारगेट पुलिस स्टेशन (Swargate Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  डॉ. शशिकांत श्यामराव सोरटे (Dr. Shashikant Shyamrao Sorte) (उम्र 39 वर्ष, नि -शिवाजीनगर, गणेशखिंड ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में 32 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है।

 

डॉक्टर ने नर्स के साथ  किया बलात्कार

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती पुणे (Pune) की रहने वाली है।  वह नर्स (Nurse) के रूप में बड़े हॉस्पिटल में काम करती है।  आरोपी एक डॉक्टर है।  वर्ष 2011 में हॉस्पिटल में काम करने के दौरान आरोपी डॉक्टर और पीड़ित नर्स (victim nurse) की पहचान हुई थी।  वह नर्सिंग के साथ-साथ केंद्रीय लोकसेवा आयोग की भी तैयारी कर रही थी।  यह पहचान बाद में प्रेम में तब्दील हो गई।  डॉक्टर ने युवती को 2016 से जनवरी 2021 तक अपने प्रेम जाल में फंसा रखा. उसने नर्स को भरोसा दिया था कि उसकी यूपीएससी की परीक्षा (UPSC exam) होने के बाद वह शादी कर लेगा।  इस दौरान उसने युवती के साथ जगह-जगह बलात्कार किया।

वीडियो क्लिप का डर दिखाकर धमकी

जब लड़की ने संबंध बनाने का विरोध किया तो डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट भी की।  साथ ही अपने पास मौजूद वीडियो क्लिप का डर दिखाया था।  युवती को ब्लैकमेल करने वाला  शशिकांत ने इससे पहले युवती को  शादी करने आश्वासन दिया था।  साथ ही यह भी बताया था कि उसकी पहली शादी से उसे बच्चे है।

युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने से पहले आरोपी (Criminal) ने अपनी पहली शादी के बारे में कुछ भी नहीं  बताया था और पहली शादी को छिपाकर रखा।

युवती ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ बलात्कार, छेड़छाड़, मारपीट और धमकाने का केस दर्ज कराया है।  मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर डी एस जमदाडे (Police Inspector D S Jamdade) कर रहे है।

 

 

 

Pune Lockdown | पुणे जिले के 42 गांवों में सख्त लॉकडाउन

Tokyo Olympics | भारत का एक और मेडल पक्का; फाइनल में पहुंचे रवि कुमार