Ranjangaon Crime | रांजणगांव में 30 लाख का गांजा जब्त

शिरूर (Shirur News), 26 अगस्त : रांजणगांव एमआईडीसी (Ranjangaon MIDC) परिसर में गांजा की गैरकानूनी (Ranjangaon Crime) रूप से बिक्री के लिए आये दो लोगों को रांजणगांव एमआईडीसी पुलिस (Ranjangaon MIDC Police) ने जाल  बिछाकर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  आरोपियों से 30 लाख रुपए कीमत का 150 किलो गांजा व गांजा की ढुलाई करने वाला पांच लाख रुपए कीमत का कार पुलिस ने जब्त (Ranjangaon Crime) कर लिया है.

 

इस मामले में पुलिस ने किरण आजिनाथ गायकवाड़ (Kiran Ajinath Gaikwad) (उम्र 29) और मौलाना सत्तार शेख (उम्र 27, दोनों नि – जामखेड, जिला-नगर) को गिरफ्तार किया है।  दोनों ने यह गांजा साखराबाई आबा पवार (Sakhrabai Aba Pawar) (उम्र 30, नि  30) और अंबिका साहेबराव गायकवाड़ (Ambika Sahebrao Gaikwad) (उम्र 35, नि – परिटवाड़ी, ढोकसांगवी, तहसील  – शिरूर)  को बेचने की बात कबूल की है।  इस मामले में चारों के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स अधिनियम (Anti Narcotics Act) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।  यह जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल धस (Sub Divisional Police Officer Rahul Dhas) ने दी है।

रांजणगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन (Ranjangaon MIDC Police Station) के नए पुलिस इंस्पेक्टर बलवंत मांडगे, पुलिस सब इंस्पेक्टर विनोद शिंदे, पुलिस सब इंस्पेक्टर शुभांगी कुटे के मार्गदर्शन में संतोष औटी, विभव मोरे , विलास आंबेकर, ज्ञानेश्वर शिंदे, भाग्यश्री जाधव, उमेश कुतवल, विजय शिंदे, मनीषा घुले की टीम ने मंगलवार की रात साढ़े 9 बजे यह बड़ी कार्रवाई की।  गिरफ्तार आरोपियों को 27 अगस्त तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेज दिया गया है।  पुलिस की भनक लगते ही पवार व गायकवाड़ नामक संदिग्ध महिला फरार हो गई।

दोनों की तलाश के लिए पुलिस की टीम रवाना की गई है।  इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने  संदिग्ध कार को चारों तरफ से  घेर कर पकड़ा।  पुलिस ने 150 किलो गांजा जब्त (ganja confiscated) किया है।  गांजा को दो किलो का बॉक्स तैयार कर बोरी में भरा गया था।

 

 

 

Narayan Rane | केंद्रीय मंत्री नारायण राणे लीलावती अस्पताल में भर्ती

Narayan Rane | नारायण राणे से मिलने पहुंचे रिपब्लिकन पार्टी के नेता, मुलाकात के बाद दी ‘यह’ सलाह