मुंबई : समाचार ऑनलाइन – हाल ही में शिल्पा शेट्टी सरोगेसी के जरिए एक बेटी की माँ बनी है. लेकिन कंगना की बहन रंगोली चंदेल को यह बात रास नहीं आई. इसलिए शिल्पा के साथ-साथ सरोगेसी की मदद से पेरेंट बनने वाली सेलिब्रिटीज को आड़े हाथों लेते हुए रंगोली ने कई बातें सुना दी.
वहीं दूसरी ओर अधिकतर सभी को भला-बुरा कहने वाली रंगोली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की तारीफ करते नहीं थकी. रंगोली का कहना है कि कई सेलेब सरोगेसी की मदद से पैरेंट्स बन रहे हैं. वहीं सुष्मिता सेन ने सरोगेसी को छोड़ बच्चों को गोद लेना बेहतर समझा.
In the face of population explosion and environmental crisis many young women and young couples letting go of their desires of being mothers or parents for what??….(contd) https://t.co/2cKFTmuCQY
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 23, 2020
रंगोली ने ट्वीट कर कहा कि, मैं सुष्मिता सेन को सैल्यूट करती हूं. एक मां हर बच्चे के लिए मां है. ना कि ऐसी मां जो अपने क्रोमोसोम टाइप को कैरी करने तक सीमित रहती है. मीडिया को ऐसे पैरेंट्स को प्रोत्साहन देना चाहिए, जो क्रोमोसोम टाइप इमोशंस में नहीं पड़े.
(Contd)…For these rich and famous types who are not willing to adopt why they making new babies in the lab why can’t they adopt babies who are dying of hunger and desperately need homes why selective parenting??
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 23, 2020
रंगोली ने आगे लिखा कि, क्यों अमीर और फेमस लोग लैब में बच्चों को बनाने की बजाय उन्हें गोद क्यों नहीं लेते. जो भूख से मर रहे हैं और जिन्हें घर की बेहद जरूरत होती है. ये लोग अपनी झूठी खुशी का दिखावा करने के लिए किसी भी सीमा लो लांघ सकते हैं. फिर चाहे वो झूठे रिलेशन हो या फेक मैरिज या फिर फेक पैरेंटिंग.
Of course bikau media won’t ask these questions, now they selecting gender of the embryo as well, these rich and famous will go to any length to flash a fake happily ever after pic, fake affairs,fake marriages,fake parenting…
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 23, 2020
इस ट्वीटस पर अब यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही है.
Comments are closed.