आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, और 13 मामलों में चार्जशीट दाखिल

रामपुर (उत्तर प्रदेश)  : समाचार ऑनलाइन – समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । पुलिस ने उनके खिलाफ 13 मामलों में चार्जशीट दाखिल किया है । साथ ही पूर्व सांसद जया पर्दा के खिलाफ भी कानून का शिकंजा कस गया है । उनके खिलाफ 6 चार्जशीट दाखिल किये गए है । लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान ने प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था ।उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए जया पर्दा पर अश्लील टिपण्णी की थी ।

महापौर प्रमिला पांडे ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था
कानपूर की महापौर प्रमिला पांडे ने कानपूर में उनके केस दर्ज कराया है । यह मामला रामपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान उनके खिलाफ आचारसंहिता तोड़ने और विवादित बयान के मामले में 15 केस दर्ज किया है । पुलिस ने जांच पूरी कर आजम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है ।

जया प्रदा के खिलाफ भी चार्जशीट
पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार थी। चुनाव के दौरान उनके खिलाफ 6 मामले दर्ज किये गए थे । उन पर लड़कों को ट्रॉफी और 10 हज़ार रुपए देने का आरोप है।

संसद में महिलाओं के खिलाफ दिया विवादित बयान
लोकसभा में ट्रिपलसा तलाक विधेयक पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने विवादित बयान दिया था । उन्होंने तू इधर उधर की ना बात कर से अपने भाषण की शुरुआत की थी । इस मौके पर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ विवादित बयान दिया था । उन्होंने कहा था कि आप मुझे इतनी अच्छी लगती है कि मेरा मन करता है कि आपकी आँखों में आंखे डाले रहू। इस बयान को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ था ।