रामगोपाल वर्मा का तंज, टीडीपी की हार को ‘मौत’ बताया

अमरावती : समाचार ऑनलाईन – आंध्र प्रदेश विधानसभा व लोकसभा चुनावों में तेलुगु देशम पार्टी की करारी हार पर जाने-माने फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी की तेदेपा की हार नहीं बल्कि ङ्गमौतफ हुई है तथा झूठ, भ्रष्टाचार व पीठ में छुरा घोंपने की नीति के कारण उसे यह मौत नसीब हुई है।

उन्होंने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन के लिए वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई।एस। जगनमोहन रेड्डी को बधाई दी। साथ ही उन्होंने टीडीपी की हार को मौत मानते हुए चंद्रबाबू नायुडू के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

पवन कल्याण पर भी कसा तंज

रामगोपाल वर्मा ने जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण पर भी वीडियो शेयर कर तंज कसा। उन्होंने जन सेना की हार पर चिरंजीवी को बधाई दी है। इसी तरह वर्मा ने नारा चंद्रबाबू नायडू के पुत्र लोकेश की भी खिल्ली उड़ाते हुए उनके पिता को बेईमान और उन्हें उनकी गलतबयानी के लिए ईमानदार ठहराया।

रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट में लिखा
नाम : टीडीपी
जन्म : 29 मार्च 1982
मृत्यु : 23 मई 2019
मृत्यु के कारण : झूठ, पीठ में छुरा भोंकना, भ्रष्टाचार, अयोग्यता, वाई.एस. जगन और एन. लोकेश