राम रहीम को फांसी या उम्रकैद, फैसला थोड़ी ही देर में…

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आरोपी राम रहीम को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामला का दोषी पाया गया है। डेरा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत चार अन्य दोषी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जज के सामने पेश हुए है। इस दौरान राम रहीम हाथ जोड़कर जजमेंट सुन रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जजमेंट सुनते हुए राम रहीम के चेहरे पर उदासी छायी हुई है।

पत्रकार के परिवार की तरफ से फांसी की मांग की गई है। जबकि जज के सामने राम रहीम के वकील दया की अपील कर रहे हैं। इससे पहले हरियाणा सरकार की ओर से डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी द्वारा लगाई गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाने की याचिका को हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने मंजूर कर लिया था। इसके बाद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या के दोषी गुरमीत राम रहीम व कृष्ण लाल, निर्मल सिंह और कुलदीप सिंह को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में अब प्रत्यक्ष रूप से पेश नहीं किया जाएगा। सभी को कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाएगी।

वहीं पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की बेटी श्रेयसी पहली बार मीडिया के सामने आई और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के लिए फांसी की सजा की मांग की है। श्रेयसी ने कहा कि उनके परिवार ने एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है और उनकी मां ने काफी कुछ झेला है। श्रेयसी ने कहा कि वो कोर्ट में रहकर देखना चाहती हैं कि जब गुरमीत राम रहीम को सजा का ऐलान किया जाएगा तो उसे कैसा लगता है, लेकिन अदालत में सिर्फ उनके भाई अंशुल छत्रपति को ही जाने की अनुमति दी गई है।

बता दें कि सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय होने के चलते सिरसा में सिक्योरिटी पूरी टाइट रखी गई। सिरसा में पहले से ही हरियाणा पुलिस की 12 कम्पनियां तैनात है। यहां बुधवार को सीआरपीएफ की 2 कम्पनियां और पहुंच गई है। इसके साथ ही सिरसा में धारा 144 भी लगा दी गई है।