राम कदम ने संजय राऊत के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत की 

मुंबई, 16 जनवरी –प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से करने वाले आज के शिवाजी-नरेंद्र मोदी विवादित पुस्तक का विवाद अब पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है. मुंबई के घाटकोपर में भाजपा विधायक राम कदम ने संजय राऊत के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद से ही राम कदम सुबह से घाटकोपर पुलिस स्टेशन में धरना देकर बैठे है. उनकी मांग है कि जब तक संजय राऊत के खिलाफ केस दर्ज नहीं होता है तब तक उनका धरना आंदोलन जारी रहेगा। इस तरह से संजय राऊत को फिर से परेशानी में डालने का प्रयास भाजपा की तरफ से हो रहा है. दूसरी तरफ ,मंगलवेढा में राऊत के तस्वीर पर जूते मारो आंदोलन किया गया. अहमदनगर में उदयनराजे के समर्थको ने उनके खिलाफ विरोध जताया है.

इससे पहले संजय राऊत ने छत्रपति वंशज से छत्रपति का वंशज  होने का सर्टिफिकेट देने की चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज सातारा, कोल्हापुर की गद्दी का मैं सम्मान करता हूं।