Raksha Khadse | एकनाथ खडसे के खिलाफ चुनाव लड़नेवाली भाजपा की रक्षा खडसे को बड़ा झटका

जलगांव : भाजपा सांसद रक्षा खडसे (Raksha Khadse) के उम्मीदवारी आवेदन को खारिज कर दिया गया है। इसलिए जलगांव जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक (Jalgaon District Central Cooperative Bank) चुनाव में भाजपा (BJP) को बड़ा झटका (Raksha Khadse) लगा है। इसके साथ ही विधानपरिषद के विधायक स्मिता वाघ (MLA Smita Wagh) के आवेदन को भी खारिज कर दिया गया है।

 

रक्षा खडसे (Raksha Khadse) के आवेदन के खारिज होने के बाद मुक्ताईनगर विकास सोसायटी मतदार संघ (Muktainagar Development Society Voter Union) से राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) के नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) निर्विरोध चुन कर आएंगे, ऐसा तय हो चुका है। रक्षा खडसे ने महिला आरक्षित एवं ओबीसी प्रवर्ग (OBC Category) से नामांकन पत्र भरा था।

 

इसके साथ ही स्मिता वाघ (Smita Wagh) का आवेदन खारिज होने के बाद अमलनेर विकास सोसायटी (Amalner Development Society) में कांग्रेस (Congress) के विधायक अनिल परब (MLA Anil Parab) का निर्विरोध चुन कर आना निश्चित हो गया है। स्मिता वाघ ने अमलनेर विकास सोसायटी के लिए उम्मीदवारी आवेदन दर्ज किया था।

 

इस बीच राष्ट्रवादी नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) व उनकी बहु रक्षा खडसे जिला बैंक (District Bank) चुनाव में आमने-सामने खड़े थे। इसलिए इस चुनाव को बहुत महत्व दिया जा रहा था। इस चुनाव में कौन बाजी मारेगा इस पर सबकी नजर टिकी हुई थी। हालांकि एन मौके पर रक्षा खडसे (Raksha Khadse) के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया जिस वजह से एकनाथ खडसे का निर्विरोध चुन कर आना तय हो गया है।

 

 

Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल पर कवि सम्मेलन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी काव्य प्रतिभा का किया प्रदर्शन

 

Pune | बुधवार को पुणे में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं, महापौर मुरलीधर मोहोल ने  पुणेकरों को दिया इसका श्रेय