राजू शेट्टी वाराणसी में मोदी के खिलाफ चुनाव प्रचार कर सकते है!

पुणे : समाचार ऑनलाईन – स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के नेता राजू शेट्टी ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रचार करने की इच्छा जताई। पुणे में शक्कर (साखर) आयुक्त कार्यालय का विजिट करने के बाद वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों के बकाया एफआरपी, सूखे पर सरकार की नीति व अन्य विषयों पर संवाद साधा। इस बीच, राजू शेट्टी से सवाल पूछा गया कि क्या आप वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रचार करने जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा, मेरी तो जाने की इच्छा है। यदि यूपीए प्रमुख मुझसे कहेंगे तो मैं मोदी के खिलाफ प्रचार करने अवश्य जाऊंगा। उन्होंने बताया कि आगामी 10 तारीख से वे बिहार व उत्तर प्रदेश में प्रचार हेतु जाएंगे।

इस अवसर पर उन्होंने सूखे के संबंध में सरकार द्वारा किये गये कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कहा, जब भी मंत्री वहां जाते हैं, तब पहले से ही बंदोबस्त किया जाता है। आंदोलन करने वाले कार्यकर्ताओं को पहले ही हिरासत में ले लिया जाता है। मंत्रियों के दौरे पुलिस के बंदोबस्त में हो रहे हैं और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता में उनके प्रति कितना रोष है? आचारसंहिता का ढिंढोरा पीटकर सूखा पीड़ितों के आंसू पोंछने में सरकार नाकाम हो गई है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की फीस माफी, किसानों को बैंकों से राहत आदि आश्वासन खोखले साबित हो गये हैं।