Rajesh Tope | राज्य में मंदिर कब खुलेगा ? स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिए ये संकेत
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
जालना (Jalna News), 13 सितंबर : Rajesh Tope | राज्य में कोरोना की दूसरी लहर शांत पड़ने के बाद राज्य के सभी बाजार खोल दिए गए है। लेकिन अभी तक मंदिर (Temple) का दरवाजा भक्तों के लिए नहीं खोला गया है। थ ही सिनेमा हॉल (Cinema Hall) भी नहीं खोले गए है। मंदिर खोलने की मांग की जा रही है. राज्य सरकार (State Government) से मंदिर और सिनेमा हॉल खोलने की मांग की जा रही है। इस बीच मंदिर खोलने को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने स्पष्ट संकेत दिए है। उन्होंने कहा है कि राज्य में मंदिरों को खोलने का निर्णय दशहरा और दिवाली के बाद लिया जाएगा।
ऐसी प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून की जरूरत है।
Maharashtra | महाराष्ट्र के शुगर वर्कर्स को मिलेगी राहत
Mohd. Yakub Sheikh | याकूब शेख की भारतीय हज कमिटी के सीईओ (CEO) पद पर नियुक्ति
Comments are closed.