रेलवे ट्रैक पर खड़े लोगों को राजधानी एक्सप्रेस ने कुचला, 4 की मौत 

 
 
इटावा (उत्तर प्रदेश) : समाचार ऑनलाईन – उत्तर प्रदेश के इटावा के बलराई रेलवे स्टेशन पर एक और दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है । बताया जा रहा है कि जब ट्रेन खड़ी थी और गर्मी से बेहाल यात्री ट्रेन  से निकल कर रेलवे ट्रैक पर खड़े थे । तभी पीछे से आती राजधानी एक्सप्रेस ने सभी को कुचलती हुई निकल गई।  इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए । घायलों को सैफई और टूंडला के हॉस्पिटल में भर्ती  कराया गया है ।
जीआरपी और आरपीएफ  की लापहरवाही सामने आई
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे को लेकर जीआरपी और आरपीएफ  की लापहरवाही सामने आई है । मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गई है।  हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जीतू पुत्र राजेंद्र, पिंटू, गोरेलाल पुत्र जामहिर लाल और सुरेंद्र पुत्र भैया लाल  रूप में की गई है । ये सभी अवध एक्सप्रेस से सूरत जा रहे थे ।
चारों अवध एक्सप्रेस में सवार थे
चश्मदीदों के मुताबिक ये चारों अवध एक्सप्रेस में सवार थे । तभी इनकी ट्रेन बलराई रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को पासिंग देने के लिए लूप लाइन पर रुकी थी । इसी दौरान ये चारों ट्रेन से उतर कर पास की पटरी पर आकर खड़े हो गए । लेकिन इसी ट्रैक से  गुजर रही  राजधानी एक्सप्रेस ने सभी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई ।