खोदी गईं सड़कों को पूर्ववत करने का कार्य 31 तक पूरा करें : राजन पाटिल

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – मनपा क्षेत्र के अधिकांश भागों में विभिन्न कामों के लिए सड़कों में खुदाई की गई है। खुदाई से खराब हुई सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराएं। यह आदेश प्रभारी सिटी इंजीनियर राजन पाटिल ने आठों क्षेत्रीय अधिकारियों को दिए हैं। पिंपरी-चिंचवड़ में अधिकांश सड़कों को खोदा गया है। अभी भी कई जगहों पर खुदाई जारी है। पानी सप्लाई हेतु नई पाइपलाइन, ड्रेनेज लाइन, अंडरग्राउंड ड्रैनेज एवं केबल डक्ट आदि कामों के लिए डामरीकरण के तुरंत बाद सड़कों को खोदा तो जाता है, मगर फिर उन गड्ढों को पाटा नहीं जाता। बारिश से पहले सड़कों की मरम्मत पूर्ण करने का आदेश राजन पाटिल से सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को दिया है।
खुदाई से खराब हुई सड़कों की पूर्ण मरम्मत, 600 मिलीमीटर से ज्यादा डायमीटर वाली स्ट्रॉम वाटर पाइपलाइन व चेंबर्स की सफाई करने तथा खतरनाक बिल्डिंगों को नोटिस देकर कार्रवाई करने, स्वास्थ्य विभाग को कंस्ट्रक्शन विभाग के माध्यम से आवश्यक मशीनें उपलब्ध कराए जाने, सड़कों पर बने स्ट्रॉम वाटर चेंबर्स के ढक्कनों की जांच करने, बारिश के दौरान सड़कों पर पानी जमा न हो, ऐसी व्यवस्था करने के आदेश देते हुए 25 मई तक ये सभी कार्य पूर्ण करने व रिपोर्ट पेश करने का आदेश आठों क्षेत्रीय अधिकारियों को दिए गए हैं।