राज ठाकरे के ‘लाव रे वीडियो’ के जबाव में अब भाजपा ने ‘आता बाघा तो वीडियो’ से दिया जबाव

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के लाव रे वीडियो के जबाव में अब भाजपा ने आता बाघा तो वीडियो से जबाव दिया है । राज ठाकरे के पोलखोल सत्र का जबाव देने के लिए भाजपा अब आता बाघा तो वीडियो के लिए सभा का आयोजन किया था । रंगशारदा सभागृह में दो स्क्रीन लगाकर मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने राज ठाकरे दवारा लगाए गए आरोपों का खुलासा किया।

इस मौके पर आशीष शेलार ने कहा कि राज ठाकरे ने 32 झूठे मामले का आरोप लगाया है । उन्होंने सवाल किया कि यह आरोप आरटीआई के जरिये लगाया है क्या? जो फुटेज लिया वह भाजपा के वेरीफाइड अकाउंट से लिया क्या? जो खबरें दिखाई वह पूरी दिखाई क्या? उन्होंने आरोप लगाया की अनवेरिफाइड सोर्सेस का इस्तेमाल कर राज ठाकरे ने झूठे आरोप लगाए है । भाजपा इसका पोलखोल करेगी। उन्होंने कहा कि इन सारे मामलों का जबाव है लेकिन समय के अभाव के कारण 19 मामलो का ही जबाव दे रहे हैं ।

उन्होंने कहा की सत्य पर राजनीति करने की हमारी प्रवृति है और झूठ का सहारा लेकर राजनीति करना आपकी प्रवृति है ।