मप्र में बारिश का दौर कमजोर पड़ा

भोपाल, 17 जुलाई (आईएएनएस),समाचार ऑनलाइन –  मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौर कमजोर पड़ने से गर्मी और उमस का असर बढ़ गया है। राज्य में बुधवार को आसमान पर आंशिक बादल छाए हैं, जिससे धूप की चुभन से बीच-बीच में राहत मिल जाती है।

बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का दौर जारी है। बारिश का दौर कमजोर पड़ने और बादलों के छाने से राज्य में गर्मी और उमस का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, आगामी 24 घंटों में आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा, मगर बारिश की संभावना कम ही है।

राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24, ग्वालियर का 27.5 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 33.3 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 36.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा ।