पुणे जिले के भीमा घाटी में बारिश; दौंड से उजनी डैम में आए 9 हजार 40 क्यूसेक पानी

पुणे: ऑनलाइन टीम- पुणे जिले के भीमा घाटी में हो रही बारिश की वजह से उजनी डैम में दौंड से सोमवार को 9 हजार 40 क्यूसेक पानी आया है। मंगलवार को 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सिर्फ तीन दिनों में उजनी डैम में पानी का स्तर 4 प्रतिशत बढ गया है।

इस साल ज्यादा बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। इसलिए मौसम के शुरुआत में ही झमाझम बारिश शुरू है। उजनी डैम लाभक्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। भीमा भीमा घाटी में देरी से मानसून आया है। अभी उजनी जलविभाजन क्षेत्र के डैम चेन में अच्छी खासी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में उजनी डैम इलाके में 261 मिमी बारिश दर्ज हुई है। उजनी डैम भरने का अनुमान होने के बाद डैम लाभक्षेत्र में मूंगफली को निकाल कर गन्ना, केला और प्याज लगाने की तैयारी किसानों ने की है।

20 दिन में 8 प्रतिशत पानी बढा

· 20 जून को सुबह उजनी डैम में – 16.49 प्रतिशत पानी था। मंगलवार को 48 घंटे में ही 5 प्रतिशत पानी बढ़ने से यह – 12 प्रतिशत हो गया। लगभग 2 टीएमसी पानी डैम में आया।

· अभी उजनी डैम सूखा हुआ है। उपयुक्त स्तर पर आने के लिए 7 टीएमसी पानी की जरूरत है। इसके लिए भीमा घाटी में और जोरदार बारिश की आवश्यकता है।