Rain Alert | लोनावला डैम का जल स्तर बढ़ा ; इंद्रायणी के पास के गांवों में अलर्ट 

 

पिंपरी, 22 जुलाई : (Rain Alert) लोनावला डैम का स्तर बुधवार की शाम पांच बजे 623. 88 मीटर था. पानी का स्टॉक 8. 85 लाख दस (Rain Alert) लाख घनमीटर यानी 58. 74% था।  डैम कंचोंमेंट क्षेत्र में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हुई है। बुधवार को 8 घंटे में लोनावला डैम (Lonavala Dam) में 114 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई ।

लोनावला डैम परिसर में अगले 2-3 दिन अतिवृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दी है।  टाटा कंपनी की तरफ से 800-850 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए खापोली बिजली घर को बताया गया है।
डैम में फ़िलहाल 1600-1700 क्यूसेक के हिसाब से पानी का आवक हो रहा है।  इस वजह से डैम का जल स्तर बढ़ गया है।  कल भी यही स्थिति रहती है तो लोनावला डैम के  पूरी तरह से भरने की संभावना है और वहां से पानी छोड़ने की नौबत आ सकती है।  इस लिए डैम के नीचे बगल में स्थित खेती पंप, जानवर और अन्य इससे जुड़े सामान समय से  हटाना होगा। इंद्रायणी नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।  यह जानकारी डैम प्रमुख टाटा पॉवर बसवराज मुन्नोली ने दी है।

 

Nashik Accident News | दुखद! गाड़ी पर पेड़ गिरने से 3 शिक्षकों की मौके पर मौत, 12वीं के रिजल्ट की तैयारी में लगे थे

 छुट्टी होने के बाद भी 12वीं का रिजल्ट (HSC result) तैयार करने के लिए गए शिक्षकों की गाड़ी पर पेड़ गिरने से गाड़ी में बैठे 3 शिक्षकों की मौत हो गई।  इस दुर्घटना (Nashik Accident News) में वणी-नासिक रोड (Wani-Nashik Road) पर वलखेड फाटा के पास फॉर्च्युन कम्पनी (Fortune Company) के सामने बुधवार शाम 5 बजे के आसपास हुई। ईर्टिका गाड़ी (MH 15 FN 09997) पर पेड़ गिर गया।