रेलवे ने  दी चेतावनी- फर्जी वेबसाइट से बचें, IRTC पूरी तरह सुरक्षित

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : रेलवे ने  गैर-आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को चेतावनी दी है। रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि अगर आप भी यात्रा के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट छोड़कर कोई और ऐप्स या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जायें। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRTC आपको टिकट बुकिंग के लिए हर संभव मदद करती है। इस तरह की फेक वेबसाइट में कोई नयी चीज नहीं होती, जिसके लिए आपको यहां जाना पड़े। यहां आपको कोई अवैध सॉफ्टवेयर का खतरा नहीं है औऱ न ही यहां दूसरी फेक वेबसाइट की तरह आपको विज्ञापन मिलेगा। यह आधिकारिक वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित है। इस वेबसाइट की लगातार निगरानी की जाती है ताकि आप सुरक्षित रहें।

रेलवे ने कहा है कि कई तरह के ऐप यह दावा करते हैं कि वह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ज्यादा तेज और आसानी से टिकट बुक करने में सक्षम है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है।  अगर कोई किसी खास तरह के वर्ग या पैसे लेकर किसी को दूसरों से ज्यादा अवसर देता है, तो यह गैरकानूनी है और इस तरह के ऐप या वेबसाइट पर कानूनी कार्रवाई का जा सकती है।

इस तरह के ऐप का इस्तेमाल दूसरे ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित करता है जो सभी यात्रियों को तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए सामान्य मौका नहीं देता। पैसा देकर ऐप इस्तेमाल करने वालों को इस तरह के ऐप अधिक सुविधा देने का दावा करते हैं। इस तरह की सुविधाओं के लिए पैसे चार्ज किये जाते थे जो गलत है ।

ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जरूरत पड़ने पर गिरफ्तार भी किया जा रहा है। यह गिरफ्तारी धारा 143 ( 2 ) ऑफ रेलवे एक्ट के तहत हो रही है जिसमें अवैध तरीके से रेलवे टिकट की बिक्री अपराध है।