Railway | Tri-weekly Special Trains : हडपसर (पुणे) और हैदराबाद के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू

पुणे समाचार : ऑनलाइन टीम – रेलवे (Railway) ने हडपसर (Hadapsar) ( पुणे ) और हैदराबाद (Hyderabad) के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (tri-weekly special train) चलाने का निर्णय लिया है। विवरण निम्नानुसार है :

07013 स्पेशल ट्रेन (special train) हडपसर (Hadapsar) से दिनांक 09.7.2021 से अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 15.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03.35 बजे हैदराबाद (Hyderabad) पहुंचेगी। 07014 स्पेशल ट्रेन हैदराबाद (Hyderabad) से दिनांक 08.7.2021 से अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 20.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.50 बजे हडपसर पहुंचेगी।

 

इस ट्रेन का हॉल्ट दौंड जं, कुर्दुवाड़ी, बरसी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, उदगीर, भालकी, बीदर, जहीराबाद, विकाराबाद, लिंगमपल्ली और बेगमपेट होगा। स्पेशल ट्रेन 07013 की बुकिंग, विशेष शुल्क पर दिनांक 3.7.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी।

 

 

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन स्पेशल ट्रेनों (special train) में यात्रा की अनुमति है।

यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य स्थल पर COVID 19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा SOP का पालन करने की सलाह दी जाती है।

 

 

 

 

 

Railway | इंजीनियरिंग ब्लॉक की वजह से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन रद्द

 

Pune Ernakulam Train | पुणे-एर्नाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेनों की सेवा बहाल