रेलवे स्टाफ ने साझा किया अपना अनुभव; ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए काम करना हमारा सौभाग्य

भारतीय रेल कोविड की विषम परिस्थितियों में राष्ट्र के लोगों की सहायता के लिए आगे आकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए लिक्विड ऑक्सीजन के भरे टेंकरों को एक स्थान से दूसरे स्थान लगातार पहुंचा रही है। इसी क्रम में एक मालगाड़ी ओडिशा के अंगुल से लिक्विड ऑक्सीजन के चार टैंकरों को लेकर पुणे के लोणी स्टेशन पर पिछले मंगलवार को देर रात पहुंची। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए पुणे रेल मंडल ने लोणी स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए थे। सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने अप्रैल महीने से ही विशेष प्रयास कर टैंकरों को मालगाड़ी से उतारने के लिए विशेष प्रकार के रैम्प का निर्माण कर रखा था। वहां सीमेंट से भरे ट्रक को ट्रायल के लिए इस्तेमाल किया गया। एप्रोच रोड भी बनाया गया ताकि टैंकरों को रोड तक कनेक्टिविटी दी जा सके। इसकी उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग उचित रूप से की जा रही थी।ऑक्सीजन एक्सप्रेस पुणे आने के पहले इस काम में लगे कुछ स्टाफ ने अपने अनुभव साझा किए।

लोनी स्टेशन पर तैनात स्टेशन मैनेजर सुधीर सोनपरोते  ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस लोणी स्टेशन पर आएगी यह  खबर जब मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्यों ना हो आखिरकार यह ऑक्सीजन कई मरीजों का जीवन बचाने में काम आने वाली है यही जानकर वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं । भारतीय रेल के एक सदस्य के तौर पर इसमें अपना योगदान देने में वह अपने आपको बहुत गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इसके लिए उन्हें सभी डिपार्टमेंट का सहयोग मिला और जिसकी मदद से वह रैंप आदि के लिए जरूरी इंतजाम में अपना योगदान दे सकें। राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ भी वे लगातार संपर्क में रहें ताकि जब करीब  55 मेट्रिक टन ऑक्सीजन के ये  टैंकर आएं तो उन्हें  बिना कोई देरी किए सौप सकें जिससे आगे की वितरण व्यवस्था राज्य प्रशासन कर सके और मरीजों तक इसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जा सके।

गाड़ी को लोनी तक लाने वाले चालक दल के सदस्य  लोको पायलट सुधीर कुमार भी बहुत उत्साहित थे। सुधीर कहते हैं कि जब उन्हें बताया गया कि आपको ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ी लोनी ले जाना है तब मुझे बहुत खुशी मिली कि मैं इस महामारी में जरूरतमंद मरीजों तक जीवनदायिनी पहुंचाने का  एक हिस्सा रहूंगा। मार्ग में हमें सभी जगह ग्रीन कॉरिडोर मिला सभी स्टेशनों पर सुचारु रुप से गाड़ी पास करने के सभी इंतजाम किए गए थेकोई बाधा नहीं हुई ।
गाड़ी में तैनात रेलवे गार्ड  नागेश वाघमारे  ने कहा कि यह मेरे जीवन की अद्भुत घटना है मुझे बहुत खुशी हुई जब मुझे इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस को ले जाने के लिए चुना गया। मैं और मेरा परिवार बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं लोगों की जिंदगी बचाने में अपने योगदान से।