Railway News | यात्रा का आनंद ! दिल्ली, कोलकाता, पटना, भोपाल सहित 6 शहरों के लिए पुणे से प्राइवेट ट्रेन

पुणे (Pune News), 26 अगस्त : Railway News | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने नेशनल मोनेटाइजेशन पालिसी (National Monetization Policy) (एनएनपी) की घोषणा की है।  इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी प्रॉपर्टी (Government Property) की हिस्सेदारी बेचकर या किराये पर देकर केंद्र सरकार 6 लाख करोड़ रुपए का फंड खड़ा करेगी।  इनमें 1. 2 लाख करोड़ रेलवे (Railway News) के निजीकरण से आएगा।  इसके लिए देश के 400 रेलवे स्टेशन, 90 यात्री ट्रेनों, 15 रेलवे मैदान और 265 माल गोदाम किराये पर दी जाएगी । जिन 90 रेलवे के निजीकरण (Railway News) होगा उनमें पुणे स्टेशन (Pune Station) से खुलने वाली 6 लंबी दुरी के लिए चलने वाली ट्रेनें शामिल है।

पुणे-दिल्ली (Pune-Delhi), पुणे-भोपाल (Pune-Bhopal), पुणे-पटना (Pune-Patna), पुणे-हावड़ा (Pune-Howrah), पुणे-डिब्रूगढ़ (Pune-Dibrugarh) और पुणे-प्रयागराज ट्रेन (Pune-Prayagraj Trains) शामिल है। प्राइवेट कंपनियों के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।  इसके पहले रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने रूटों की योजना बनाई गई है। इसके लिए रेलवे ने 12 क्लस्टर की घोषणा करते हुए संबंधित ट्रेनों का टाइम टेबल घोषित किया है।  इन प्राइवेट गाड़ियों का सफर अधिक आरामदायक, स्वच्छ और आलिशान होगा।  इसके लिए टिकट पर अधिक पैसे खर्च करने होंगे।

इन ट्रेनों (Railway News) का होगा निजीकरण

1. पुणे-दिल्ली-पुणे (Pune-Delhi-Pune) से हर दिन शाम 6 बजे खुलेगी। दिल्ली में दूसरे दिन एक बजे पहुंचेगी। दिल्ली से दिन में 3 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और पुणे अगले दिन सुबह 11 बजे पहुंचेगी।

2. पुणे-भोपाल ट्रेन (Pune-Bhopal train) सप्ताह में तीन दिन चलेगी। सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर पुणे से खुलेगी और अगले दिन सुबह चार बजे भोपाल पहुंचेगी। बुधवार, रविवार और शुक्रवार को भोपाल से 5 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पुणे पहुंचेगी।

3. पुणे-पटना (Pune-Patna) सप्ताह में दो दिन चलेगी। पुणे से सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन डेढ़ बजे पहुंचेगी।  पटना से रात 11 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और पुणे में तीसरे दिन सुबह सवा पांच बजे पहुंचेगी।

4. पुणे-हावड़ा (Pune-Howrah) सपाह में दो दिन चलेगी। पुणे से रविवार और गुरुवार की सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 11 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से मंगलवार और शुक्रवार की शाम 6 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन रात 8 बजकर 55 मिनट पर पुणे पहुंचेगी।
5. पुणे-प्रयागराज (Pune-Prayagraj) सप्ताह में तीन दिन चलेगी। पुणे से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार की रात 10 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन रात 9 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 10 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन रात 9 बजे पुणे पहुंचेगी।

6. पुणे-डिब्रूगढ़ (Pune-Dibrugarh) (आसाम ) के लिए सप्ताह में एक दिन ट्रेन खुलेगी। हर रविवार सुबह साढ़े 10 बजे पुणे से ट्रेन खुलेगी और बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। डिब्रूगढ़ से बुधवार की सुबह पौने दस बजे ट्रेन खुलेगी और दो दिनों के बाद सुबह साढ़े चार बजे पुणे पहुंचेगी।

30 मिनट पहले, अधिक तेज़

पुणे स्टेशन (Pune Station) से चलने  वाली जिन 6 ट्रेनों का रूट तय किया गया है। उसमे दिल्ली और हावड़ा के लिए सबसे अधिक वेटिंग रहती है। इस रूट में सफर करने वालों की संख्या अधिक होने की  वजह से बड़ी संख्या में यात्री मिलने से इनकम बढ़ेगा। इसी उम्मीद से निजीकरण का रास्ता चुना गया है।

भारतीय रेलवे (Indian Railways) से 30 मिनट पहले प्राइवेट ट्रेन (private train) चलेगी और इसकी गति भी अधिक होगी। पुणे से डिब्रूगढ़ के बीच पहली बार सीधी ट्रेन  चलेगी।

 

 

ZP Pune Recruitment | पुणे जिला परिषद् में इन पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका ; आज ही आवेदन करे

Maharashtra | ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल में राणे अब कुछ दिन के ही मेहमान, इस पर फडणवीस को कोई संदेह नहीं होना चाहिए’