पिंपरी मिलिट्री डेरी फार्म की जमीन पर बने रेलवे जंक्शन

विधायक लक्ष्मण जगताप की मांग

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

रेलवे विभाग जंक्शन के लिए जमीन और विकल्प तलाश रहा है। इस पृष्ठभूमि पर चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पिंपरी चिंचवड़ शहर भाजप के अध्यक्ष लक्ष्मण जगताप ने पिंपरी मिलिट्री डेरी फार्म की बिना इस्तेमाल की जमीन का विकल्प सुझाया है। यहां पर रेलवे का बड़ा जंक्शन बनाया जा सकता है, इससे पुणे और पिंपरी चिंचवड़ दोनों शहरों के लोगों की सुविधा होगी क्योंकि यह दोनों शहरों का मध्यवर्ती इलाका है।
[amazon_link asins=’B07418TNB1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1b5e515b-a615-11e8-a30a-ef63d85aacbf’]

केंद्रीय रेल्वे मंत्री पियूष गोयल को भेजे ज्ञापन में विधायक जगताप ने कहा कि, पिंपरी चिंचवड़ शहर की आबादी 22 लाख पार कर गई है। यहां और चाकण एमआईडीसी में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हैं। शहर का विस्तार और विकास तेजी से हो रहा है। 15 अगस्त को शहर के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय शुरू किया गया है। ऐसे में रेलवे का जंक्शन शहर की बड़ी जरूरत बन गई है। इसके लिए पिंपरी रेलवे स्टेशन से सटे मिलिट्री डेरी फार्म की खाली पड़ी सैकड़ों एकड़ जमीन अच्छा विकल्प हो सकता है।
[amazon_link asins=’B07B4S1GLV’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’293b3504-a615-11e8-b39b-e301bc5af3f0′]

मिलिट्री डेरी फार्म के पास सैकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी है। डेरी फार्म भी मिलिट्री ने बन्द कर दिया है। इसके चलते यह जमीन रेलवे विभाग को आसानी से वर्ग की जा सकती है। यह डेरी फार्म शहर के मध्यवर्ती इलाके में है। पुणे- मुंबई हाइवे, एक्सप्रेस वे, नासिक- पुणे हाइवे, हिंजवड़ी आईटी पार्क, एमआईडीसी जानेवाले रास्तों से करीब और सटा हुआ है। औद्योगिक के साथ ही पिंपरी चिंचवड़ का धार्मिक महत्व असाधारण है। क्योंकि तीर्थक्षेत्र आलन्दी, देहूगांव, मोरया गोसावी समाधि मंदिर और 12 ज्योतिर्लिंग में से एक भीमाशंकर के लिए भी यह मध्यवर्ती स्थान है। यहां रेलवे जंक्शन मंजूर होने पर लोगों को काफी सुविधा होगी।