रेलवे आपको बिज़नेस शुरू करने का बड़ा मौका दे रहा है, पहले दिन से कमाई चालू, जानिए 

 
 नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – आप रेलवे में यात्रा करने के लिए कई बार IRCTC का  इस्तेमाल करके टिकट बुक कराते है। लेकिन आपने क्या कभी विचार किया कि आप IRCTC  के जरिये पैसा कमा सकते है ।   इसका जवाब हां है ।   क्योंकि रेलवे आपको पैसा कमाने का मौका दे रहा हैं. आप रेलवे से जुड़कर खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है ।   इसके लिए आपको केवल रेलवे का टिकट बेचना होगा। टिकट बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते है । IRCTC दवारा रेलवे ट्रेवल सर्विस एजेंट के रूप में RTSA की नियुक्ति की है ।   यह एजेंट आपक शहर में ऑनलाइन टिकट बुक करेंगे जिसके बदले उन्हें आकर्षक कमीशन दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है ।   चलिए जानते है प्रक्रिया।
कौन बन सकता है  RTSA एजेंट 
हर शहर में  IRCTC का कुछ अधिकृत एजेंट नियुक्त किया जाता है ।  ये एजेंट अपना शहर से  IRCTC की वेबसाइट लॉग इन करके ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है ।\-इसके लिए अलग आईडी दिया जाता हैं ।   टिकट बुकिंग के बदले उन्हें कमीशन दिया जाता है।
इतना आता है खर्च 
रेलवे ट्रेवल्स सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको शुरुआत में 20 हज़ार रुपए खर्च करने होंगे। इसके लिए 20 हज़ार रुपए का डीडी  IRCTC के नाम से बनाना होगा।  एजेंट रिन्यूअल के रूप में 5000 ररुपए देने होंगे।
रेलवे ट्रैवल सर्विस एजेंट बनने के लिए क्लास पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट लेना होगा। सर्टिफिकेट कोई भी इंडियन सर्टिफाईंग अथॉरिटी से आसानी से मिल जाता है।
इतना मिलेगा कमीशन 
 IRCTC  ने एजेंट कमीशन दर तय किया है. स्लीपर क्लास के टिकट बुक करने पर 30 रुपए और AC क्लास का टिकट बुक करने पर ज्यादा  से ज्यादा 60 रुपए प्रति टिकट ग्राहकों से ले सकते है ।   यह टिकट की कीमत पर एक्स्ट्रा चार्ज होगा। इसके अलावा इसमें सेवा कर अलग होगा।
एजेंट बनने के लिए ऐसे करे आवेदन 
रेलवे के अधिकृत एजेंट बनने के लिए आपको 100 रुपए का स्टाम्प पेपर पर करार करना होगा।
इसके अलावा  IRCTC का नाम पर 20 हज़ार रुपए का डडिमांड ड्राफ्ट तैयार करना होगा।
इसके बाद  IRCTC का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर उसकी कॉपी लगाना होगा। इसके साथ ही थर्ड पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट लेना होगा।
 इसके अलावा पेन कार्ड पिछले पांच वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न और अड्रेस प्रूफ लेना देना होगा।