लातूर में 500 करोड़ के निवेश से बनेगा रेलवे कोच फैक्ट्री

रेलवे बोर्ड के सदस्य और रोलिंग स्टॉक विभाग के प्रमुख राजेश अग्रवाल ने पत्रकार-वार्ता में जानकारी दी
पुणे : समाचार ऑनलाइन – रोजगार की दृष्टि से लातूर जिले और उसके आसपास के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. लातूर जिले में 500 करोड़ रुपए का निवेश कर रेलवे कोच फैक्ट्री लगाई जा रही है. मार्च 2019 तक इस फैक्ट्री से पहला कोच बनकर बाहर आएगा.

यह जानकारी रेलवे बोर्ड के सदस्य और रोलिंग स्टॉक विभाग के प्रमुख राजेश अग्रवाल ने शनिवार को पत्रकार-वार्ता में दी. मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर में आयोजित पत्रकार-वार्ता के बाद उन्होंने कहा कि फिलहाल लातूर में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर प्लॉट कब्जे में लेने की प्रक्रिया चल रही है. रिकॉर्ड समय में कोच फैक्ट्री का निर्माण होगा. इससे इलाके में रोजगार पैदा होंगे और भारी निवेश की उम्मीद है. रायबरेली में कोच फैक्ट्री बनने के बाद 2500 करोड़ रुपए का अतिरिक्‍त निवेश हुआ.

ऐसा ही लातूर में भी होगा. 1980 के मध्य में भारत-चीन के बीच हाई स्पीड ट्रेन के संदर्भ में बातचीत हुई थी, लेकिन उसके बाद पहल नहीं की गई. चीन हमसे काफी आगे निकल गया. अब हमलोग इस पर जोर देंगे. लोनावला व दौंड के लिए और लोकल चलाई जाएंगी. दौंड में डेमू के लिए नया शेड तैयार किया जा रहा है. हाई स्पीड ट्रेन जल्द महाराष्ट्र में चलती नजर आएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल मेट्रो कोच चीन और जर्मनी पर निर्भर है लेकिन देश में रेलवे द्वारा तैयार किया जा रहा मेट्रो कोच के लिए महामेट्रो ने लेटर ऑफ इन्टेन्ट प्रस्तुत किया है. हम जल्द मेट्रो के लिए कोच उपलब्ध कराने का निर्णय लेंगे. इस अवसर पर चेंबर के महासंचालक प्रशांत गिरबाने, डीआरएम मिलिंद देउस्कर उपस्थित थे.

विज्ञापन