ज्यादा सामान के साथ सफर करनेवालों के साथ ही बेटिकट यात्रियों के खिलाफ रेलवे का अभियान कल से 

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

तय सीमा से ज्यादा वजन के साथ सफर करने वाले यात्रियों के साथ अब रेलवे ने बेटिकट यात्रियों को भी दबोचने का फैसला लिया है। इसके लिए रेलवे कल से यानी आठ जून से इसके लिए खास अभियान चलाने जा रहा है। इसमें बिना टिकट यात्रा के अलावा टिकट हस्तांतरण पर काबू पाना भी शामिल है। इस अभियान में फर्जी एवं जाली टिकट, पास एवं रियायत का दुरुपयोग को रोकने की कवायद भी की जाएगी।

रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, आठ से 22 जून के बीच बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। सभी प्रिसिंपल कामर्शियल मैनेजरों को पत्र भेजकर सभी जोन को 23 जून को अभियान की रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। इस अभियान में टिकट हस्तांतरण और बिना टिकट यात्रा करने पर काबू पाना शामिल होगा। इसके अलावा फर्जी, जाली टिकट, पास एवं रियायत का दुरुपयोग एवं अन्य शामिल होंगे।

सभी जोन में देरी से चल रही ट्रेनों को लेकर आलोचना झेल रहे रेलवे ने हाल ही में कई कदम उठाए हैं। इनमें टिकट बुकिंग आसान करने के लिए नया पोर्टल, कुछ प्रीमियम ट्रेनों में खाने के लिए बायो-डिस्पाजेबल प्लेट और 20 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही ट्रेन में अतिरिक्त वाटर बोतल शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे ने सफर के दौरान अधिक वजन ले जाने पर भी सख्‍त नियम बनाया है। यदि आप निर्धारित से अधिक वजन अथवा आकार का सामान लेकर ट्रेन में सफर करेंगे तो आपको डेढ़ से छह गुना तक पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है। रेल मंत्रालय 2006 के लगेज एंड पार्सल रूल्स को कड़ाई से लागू करने पर विचार कर रहा है।