पुणे रेलवे स्टेशन पर रेल नीर बेचना अनिवार्य

 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – भारतीय रेलवे का रेल नीर प्रोडक्ट अब पुणे रेल मंडल में प्रमुखता से बेचा जा रहा है। रेल यात्रियों को गुणवत्ता वाला शुद्ध जल मिले इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अधिकारियों और निरीक्षकों की टीमें स्टेशनों तथा गाड़ियों में पानी की बोतलों की जांच कर रही है। डीआरएम मिलिंद देऊस्कर के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा और मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुरेश चंद्र जैन के मार्गदर्शन में इसके स्टेशनों और ट्रेनों में इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। पुणे मंडल पर ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर रेलनीर यात्रियों को हर समय उपलब्ध कराया जा रहा है और इसकी बिक्री पुणे स्टेशन पर अनिवार्य की गई है।

पुणे स्टेशन पर इसके अलावा कोई भी अन्य ब्रांड का पेयजल परमिट नही किया गया है जबकि मंडल के अन्य स्टेशनों पर स्थित स्टॉलों पर  रेलनीर प्राथमिकता के साथ बेचा जा रहा है। पुणे के अलावा मंडल के अन्य स्टेशनों पर यदि रेलनीर की कमी होती है उस स्थिति में उन स्टेशनों पर उत्तमता के मापदंडों पर खरे उतरे गेलन्स एवं पंपअप एक्वा ब्रांड की सीलबंद बोतलें 18 सितंबर तक ऑक्सीमोर ब्रांड के पानी की बोतलें 14 सितंबर तक एवं एक्वाफिना तथा हेल्थ प्लस नामक ब्रांडेड पानी की बोतलों को 20 नवंबर तक बेचने की अनुमति दी गयी है। रेलवे स्टेशनों तथा गाडियों में 1 लीटर की पानी की बोतल केवल 15 रुपये में खरीदी जा सकती है।