Raigarh News | रायगढ़ जिला जेल के 69 कैदी कोरोना से संक्रमित

रायगढ़ (Raigarh News) : (Raigarh News) अलीबाग (Alibaug) तालुका में कोरोना का प्रकोप (corona outbreak) कम होने के बाद भी ग्रामीण इलाकों इसका प्रभाव ज्यादा है। लेकिन अब अलीबाग (Alibaug) की जिला सेंट्रल जेल (Central Jail) में कोरोना (Corona) ने घुसपैठ कर ली है। जेल में 69 कैदियों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण हो गया है। अलीबाग के तहसीलदार सचिन सेजाल (Sachin Sejal) ने कहा कि सभी कैदियों को नेहुली के कोविड सेंटर (covid center) में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

अलीबाग (Alibaug) तालुका में कोरोना का प्रकोप अभी कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। जिले के अधिकांश कोरोना मरीज (corona patient) इस समय अलीबाग तालुका में हैं। 1,212 करोड़ मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को और 101 लोगों को जोड़ा गया। चिंताजनक बात यह है कि इसमें जिला केंद्रीय कारागार (District Central Jail) में बंद 69 कैदी शामिल हो गए हैं। रविवार को जिला केंद्रीय कारागार (District Central Jail) में बंद कैदियों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया और उनमें 69 लोग संक्रमित पाए गए।

जिला जेल से कुल 69 कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अलीबाग (Alibaug) नेहुली स्थित कोविड सेंटर (Covid center) में भर्ती कराया गया है। ज्यादातर मरीजों में कोरोना (Corona) के कोई लक्षण नहीं दिखते।

उनका इलाज जिला अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा है।

यह जानकारी अलीबाग के तहसीलदार सचिन सेजाल (Sachin Sejal) ने दी। स्वास्थ्य जांच (health check up) से पता चला कि कैदियों के साथ-साथ कुछ कर्मचारी को भी कोरोना संक्रमण हो गया है।

 

Maharashtra Police Recruitment | राज्य में दिसंबर 2021 तक 5200 पुलिसकर्मियों  की भर्ती, गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने की घोषणा (वीडियो )

 

Maharashtra Politics | “संजय राऊत रॉकस्टार”; उर्मिला मातोंडकर ने की तारीफ