पुणे यूनिवर्सिटी के होस्टल में शराब पार्टी पर छापा

पुणे : समाचार ऑनलाइन – शिक्षा का मायका कहे जाने वाले पुणे में तब खलबली मच गई जब सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के होस्टल के कमरे में छात्रों की शराब पार्टी पर छापा मारा गया। होस्टल में रविवार को शराब पार्टी करने के आरोप में यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने छापा मारा। इस दौरान उन्होंने लात से मारकर दरवाजे भी तोड़े। छापेमारी के दौरान कई कमरों से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पकड़े गए लड़कों पर कार्रवाई की बात कही है।
अब तक की जांच में सामने आया है कि बीती रात 9 नंबर हॉस्टल के एक रूम में 8-10 छात्र बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए। उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया मगर भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला। नतीजन दरवाजा तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश की गई। हालांकि तब तक भीतर के छात्रों ने दरवाजा खोल दिया। अंदर घुसे सुरक्षाकर्मियों ने नशे में धुत कई छात्रों को पाया। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि कई बार खटखटाने के बावजूद जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तब सख्ती की गई। फिलहाल, यूनिवर्सिटी प्रशासनकी ओर से सभी छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।