राहुल रॉय होश में, मगर डायरेक्टर ने की मदद की अपील, कहा- बाद में पैसे वापस कर देंगे

नई दिल्ली . ऑनलाइन टीम : फिल्म एलएसी कारगिल की शूटिंग के दौरान अभिनेता राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आया था। अब वे होश में आ गए हैं और फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन भविष्य में अटैक से बचाव के लिए उन्हें स्टेंट लगाए जाने की जरूरत है।  फिलहाल राहुल रॉय अपने अकाउंट को ऑपरेट नहीं कर सकते, इसलिए मदद की दरकार है। डायरेक्टर नितिन कुमार गुप्ता ने कहा है कि इलाज का खर्च फिलहाल वह उठा रहे हैं, लेकिन यह महंगा हो सकता है। वापसी के बाद मैं डॉक्टरों से खर्च के बारे में बात करूंगा, लेकिन कोई भी किसी तरह से मदद करना चाहता है तो इससे मुझे आसानी होगी। मैं यह कहना चाहता हूं कि राहुल के रिकवर होने के बाद यह रकम लौटा दी जाएगी।

राहुल रॉय के अब भी अचेत होने की खबरों को खारिज करते हुए गुप्ता ने  कहा कि वह लगातार नानावटी अस्पताल के  मेडिकल स्टाफ के टच में हैं। राहुल रॉय ने कहा कि उनकी राहुल रॉय के जुड़वा भाई रोहित से बात हो रही है, जो कनाडा में रहते हैं।  रोहित रॉय के मुताबिक राहुल की फिजियोथेरेपी और स्पीच थेरेपी सही से चल रही है।

फिल्म ‘आशिकी’ से हुए थे लोकप्रिय: 1990 की आशिकी फिल्म से चर्चित हुए राहुल रॉय ने 22 साल की उम्र में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आशिकी के अलावा वह जुनून और फिर तेरी कहानी याद आयी फिल्म में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्में ज्यादा चल नहीं सकी थीं। 2006 में वह रियल्टी शो बिग बॉस का हिस्सा बने थे और उस सीजन के विजेता भी थे।