राहुल गांधी पटना, मुंबई के बाद आज होंगे अहमदाबाद कोर्ट में पेश

अहमदाबाद : समाचार ऑनलाइन – राहुल गांधी का कोर्ट यात्रा शुरू है। पटना, मुंबई के बाद आज राहुल अहमदाबाद कोर्ट में पेश होंगे। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब राहुल गांधी नई मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी आज अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश होंगे। बता दें कि राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला ने बैंक पर आरोप एक आरटीआई के आधार पर लगाए थे। राहुल ने काले धन को सफ़ेद करने का आरोप लगाया था। विरोध में कोर्ट में अपील दायर कर एडीसीबी और पटेल ने कहा था कि दोनों ही नेताओं के आरोप झूठे हैं और बैंक ने ऐसा कोई काम नहीं किया है।

राहुल के खिलाफ यह केस अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) और उसके चेयरमैन अजय पटेल ने दायर किया है। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 12 बजे तक अहमदाबाद पहुंचेंगे। वहां से कोर्ट के लिए 2 बजे रवाना होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अहमदाबाद के सर्किट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। कोर्ट में पेशी खत्म होने के बाद वह शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि कोर्ट ने मामले में अप्रैल में सुनवाई की थी तब कोर्ट ने राहुल गांधी को 27 मई को पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन उन्होंने अपील की थी कि उन्हें अधिक समय दिया जाए। कोर्ट ने उनकी मांग स्वीकार करते हुए उन्हें 12 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया था। राहुल के साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर भी आरोप हैं और उन्हें भी आज ही पेश होना होगा। कोर्ट ने दोनों ही नेताओं को समन भेजने से पहले क्रिमिनल प्रोसीजर कोड 202 के अंतर्गत मामले की जांच भी करवाई थी और पटेल समेत तीन लोगों की गवाही भी रिकॉर्ड की थी।