राहुल और सोनिया गांधी अपनी अपनी सीटों पर पीछे चल रहे, महाराष्ट्र में महायुति 39 सीटों पर आगे 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – अमेठी और रायबरेली को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है लेकिन इन दोनों सीटों से जो रुझान मिल रहे हैं वह बेहद चौंकाने वाले है. अमेठी में राहुल गांधी बीजेपी की स्मृति ईरानी से पीछे चल रहे है वही सोनिया गांधी रायबरेली में पीछे चल रही है. इन दोनों सीटों को देश का सबसे वीआईपी सीट माना जाता रहा है. यहां गांधी परिवार को कोई टक्कर देने की बात सोच भी नहीं सकता था. लेकिन ताज़ा रुझान बता  रहे है कि गांधी परिवार का यह दोनों किला सुरक्षित  नहीं है. गौरतलब है कि इन दोनों सीटों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जमकर चुनाव प्रचार किया है. लेकिन रायबरेली से सोनिया गांधी का पीछे चलना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
महाराष्ट्र में महायुति काफी आगे 
वही महाराष्ट्र के शिरूर लोकसभा सीट की बात करे तो राष्ट्रवादी के अमोल कोल्हे आगे चल रहे है. जबकि मावल में श्रीरंग बारणे काफी आगे चल रहे है.  इन सीटों के साथ बारामती लोकसभा सीट पर भी सबकी नज़रे टिकी हुई है. यहां से राष्ट्रवादी की बड़ी नेता सुप्रिया सुले चुनावी मैदान में है. वह फ़िलहाल 4 हज़ार वोटों से आगे चल रही है. जबकि शोलापुर लोकसभा सीट से सुशीलकुमार शिंदे पीछे चल रहे है.
अबतक के रुझान के मुताबिक राज्य की 48 सीटों में महायुति 39 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस गठबंधन 9 सीटों पर आगे है. जिन 537  सीटों के रुझान सामने आये है उनमे एनडीए 323  सीटों पर आगे है. जबकि यूपीए 108 सीटों पर आगे है और अन्य के खाते में 106 सीटें जाती नज़र आ रही है.