आनंदीबाई के सत्तालोभ के कारण राघोबा खलनायक बन गए : अमृता फडणवीस पर शिवसेना ने छोड़ा ‘तीर’

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और गायिका अमृता फडणवीस ने शिवसेना पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोई भी ‘ठाकरे’ सरनेम लगाकर ठाकरे नहीं हो सकता है. अमृता फडणवीस की इस टिप्पणी पर अब शिवसेना की प्रतिक्रिया सामने आई है.

शिवसेना के नगरसेवक अमेय घोले ने अमृता फडणवीस को जवाब देते हुए इतिहास का सहारा लिया है. घोले ने कहा कि, शुरूआती इतिहास की में उल्लेख है कि रघुनाथदादा पेशवे बुद्धिमान और पराक्रमी थे. लेकिन सत्ता के लोभ में आनंदीबाई ने उनकी बुद्धि भ्रष्ट कर दी. उन्होंने नैतिक आधार निर्धारित किया और राघोबा खलनायक बन गए. वर्तमान में, इतिहास को भूलना नहीं चाहिए, ठाकरे, ठाकरे ही रहेंगे.

बता दें कि राहुल गाँधी द्वारा सावरकर को लेकर कांग्रेस रैली के दौरान कहा गया था कि “मेरा सरनेम सावरकर नहीं गाँधी हैं, इसलिए मैं माफी नहीं मांगूंगा” इसको लेकर देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गाँधी पर ट्वीट करके निशाना साधा था कि, राहुल गांधी का बयान बिल्कुल निंदनीय है! वह वीर सावरकर और उनकी महानता के सामने कुछ भी नहीं हैं. इतना ही नहीं, उन्हें खुद को ‘गांधी’ मानने की भूल नहीं करना चाहिए. क्योंकि सिर्फ सरनेम ‘गांधी’ लगाने से कोई ‘गाँधी’  नहीं बन सकता!

देवेंद्र फडणवीस के इस ट्वीट के जरिए मृता फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि, देवेंद्रजी है, केवल ‘ठाकरे’ उपनाम रखने से कोई भी ‘ठाकरे’ नहीं हो सकता. किसी को अपने परिवार और सत्ता से उपर उठकर पार्टी के सदस्यों की बेहतरी, सच्चाई और आदर्श के लिए विचार करने की आवश्यकता है!

अमृता फडणवीस के उद्धव ठाकरे पर की गई इस टिप्पणी के बाद शिवसैनिकों में नाराजगी साफ देखी जा सकती है. इसी के चलते नगरसेवक अमेय घोले ने उन्हें कड़ा जवाब दिया है.