शिकायत दर्ज कराने को लेकर दो गुटों का चौकी में राडा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – शराब के पैसों को लेकर हुए विवाद में शिकायत दर्ज कराने के मुद्दे पर दो गुट पुलिस चौकी में ही आपस मे भिड़ गए। बीचबचाव करनेवाले पुलिसवालों के साथ भी धक्कामुक्की की गई। रविवार की सुबह दस बजे चिखली पुलिस थाने की साने चौक पुलिस चौकी में यह हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अमोल संजय पवार, आशिष ज्ञानेश्वर गवली, सचिन बालासाहेब येलकेवाढ, योगेश कैलास कदम, अनिल विठ्ठल खंडागले, अरुण दौलत पवार, गोरख दशरथ डुकले, सतीश किसान जाधव, अर्जुन दशरथ पिटेकर, संदीप भारत डुकले ऐसे गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है। उनके कैलास गेनबा डुकले व अन्य साथी भाग निकले हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।पुलिस उपनिरीक्षक यु बी ओमासे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, उक्त आरोपी रात में शराब पीने बैठे थे। बाद में उनके बीच शराब के पैसों को लेकर विवाद हुआ। उसकी शिकायत दर्ज कराने वे सभी साने चौक पुलिस चौकी पहुंचे थे। तब दोनों तरफ के 25 से 30 लोग वहां जुट गए और आपस मे गालीगलौज और झगड़ा करने लगे। बात हाथापाई तक पहुंच गई, पुलिस उपनिरीक्षक ओमासे ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गई। उनके खिलाफ सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।