बस स्टैंड में चोरी करनेवाले सीसीटीवी में कैद, महिला कंडक्टर की पर्स चोरी

पुणे : समाचार ऑनलाइन
पुणे जिला के ओतूर में एसटी बस की महिला कंडक्टर की पर्स चुराकर चोर फरार होने की घटना घटी। एसटी बस में अपना बैग रखना खतरे से खाली नहीं है, अगर बस में पर्स रखकर आप जाते हो तो आपकी पर्स चोरी हो सकती है। दो दिन पहले ओतूर बस में महिला कंडक्टर की ही पर्स चोरी होने की घटना घटी।
[amazon_link asins=’B074VG7VGC,B06XRGCQNM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9996051c-b64e-11e8-9469-2fe4580279ea’]
सारिका शेलके यह जुन्नर नारायण गांव में एसटी बस में कंटक्टर के रुप में कार्यरत है। एसटी बस ओतूर में आने के बाद महिला नीचे उतरी थी, जिसका फायदा उठाकर चोर ने एसटी बस में रखी पर्स चुराकर फरार हो गया। पर्स में पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम और कैश था। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।

सीसीटीवी में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं, चोर बस में यात्रियों पर नजर रखे हुए होते हैं, जैसे ही यात्री अपना बैग व पर्स बस में छोड़कर नीचे उतरते हैं, चोर बैग लेकर फरार हो जाते हैं। सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि एसटी बस में एक व्यक्ति के जाने के बाद दूसरा इशारा करता है कि कोई देख रहा है क्या? मौका पाकर फिर तीनों चोर अलग अलग दिशा में भाग जाते हैं। सीसीटीवी के जरिए ओतूर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।