पिस्तौल की खरीद- फरोख्त मामले में 2 गिरफ्तार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिस्तौल की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले में निगड़ी पुलिस की डिटेक्शन ब्रान्च (डीबी) ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे करीबन चार लाख रुपए मूल्य के असलहे, कार आदि बरामद किए हैं। अविनाश उर्फ सोन्या राजेंद्र जाधव (28, रावेतगांव, पुणे), और परशुराम उर्फ बाब करू गडदे (24, सरगल मला बोरी पारधी दत्तमंदिर के पास, दौंड, पुणे) ऐसे गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं।
निगड़ी थाने के डीबी के पुलिस नाईक प्रीतम वाघ को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि आकुर्डी के इनर क्लब चौक में सोन्या जाधव देसी कट्टा बेचने के लिए आने वाला है। इसके अनुसार पुलिस टीम ने यहां जाल बिछाया। तब सोन्या ऑटो चालक से आया और संदिग्ध स्थिति में बैठा। पुलिस ने कार को घेरकर दोनों लोगों को हिरासत में लिया। तलाशी में उनके पास से दो देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए।
इस कार्रवाई को निगड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील टोणपे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राजेंद्र निकालजे, कर्मचारी दिलीप कदम, शाम शिंदे, प्रीतम वाघ, नामदेव वडेकर, शंकर बांगर, किशोर पढेर, विनोद व्होनमाने, विलास केकाण, विजय बोडके, भूपेंद्र चौधरी की टीम ने अंजाम दिया।

visit : http://punesamachar.com