पंजाब : 393 करोड़ रुपए की जीएसटी घोटाला मामले में साहिल जैन के रिश्तेदार के घर पर छापा 

 

लुधियाना (सेठी ), 21 जून : जीएसटी आर्थिक घोटाला मामले में साहिल जैन के रिश्तेदार के घर पर लुधियाना के जीएसटी आयुक्तालय के एंटी इवैजन विंग ने छापा मारा है।  साहिल जैन के नाम पर दर्ज 393 करोड़ रुपए की जीएसटी ठगी मामले की जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई है।

यहां से करीब 40 लाख रुपए बरामद किया गया।  जीएसटी ठगी मामले में बड़ा नाम रहे साहिल जैन को 11 नवंबर 2020 में 393 करोड़ रुपए के फ़र्ज़ी बिलिंग रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

इस घोटाले को लेकर कई महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स साहिल जैन के रिस्तेदार के घर में छिपा कर रखे जाने की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने शनिवार को जांच अभियान शुरू किया था।  साहिल जैन के दूर के रिश्तेदार में से एक योगेश जैन के घर पर यह कार्रवाई की गई हैं।  घर में तलाशी अभियान के दौरान एक बेडरूम की अलमारी से 40 लाख रुपए कैश बरामद किये गए है।
पूछताछ में योगेश ने जीएसटी चोरी में शामिल होने की बात कबूल की है।  सही तरह से चलान जारी न कर विभिन्न वस्तुओं को पाने के लिए कच्चा बिल तैयार कर जीएसटी की चोरी की जा रही थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी चोरी मामले में किंग पिन साहिल जैन फ़िलहाल फरार है।  विभाग के अधिकारी उसके रिश्तेदारों के पीछे लगी है।  इस बीच योगेश जैन दवारा जीएसटी चोरी का खुलासा किया गया है।  साहिल ने कोर्ट में झूठी सिक्योरिटी देकर जमानत पाने में सफल रहा। फ़िलहाल  उसकी तलाश की जा रही है।