पंजाब: अब मोबाइल की लत छुड़ाएगा देश का पहला ‘मोबाइल डी-ऐडिक्‍शन सेंटर’

समाचार ऑनलाइन – आज के समय में मोबाइल ने हर किसी की लाइफ को अफेक्ट कर दिया है. बड़ों की सोशल लाइफ छूट गई है, तो दूसरी ओर मोबाइल की लत ने बच्चों से उनका बचपन छीन लिया है. संक्षिप्त में कहें तो इस सब में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हुए हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पंजाब में देश का पहला मोबाइल डी-ऐडिक्‍शन सेंटर खोला गया है. यहां पर उन लोगों का ट्रीटमेंट किया जाएगा, जिन्हें मोबाइल की बुरी तरह से लत लग गई है.

ट्रीटमेंट के लिए आने वालों में सबसे ज्यादा बच्चें

एक प्राइवेट हॉस्पिटल ने यह सेंटर अमृतसर में शुरू किया गया है, जहां पर हर उम्र के लोग मोबाइल से मुक्ति पाने की आस में आ रहे हैं. हालांकि यहां पर सबसे ज्यादा माँ-बाप अपने बच्चों को लेकर आ रहे हैं. हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक डॉ. जे पाल ने बताया पाया गया है कि यहाँ आने वाले अधिकतर बच्चों को स्मार्टफोन पर गेमिंग या इंटरनेट की लत है, जो की बेहद हानिकारक है.

खुद को कर रहे हैं हार्म

डॉ. पाल ने बताया कि मोबाईल की लत के कारण देश में सुसाइड या खुद को हार्म करने के कई मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि जो बच्चे यहां पर इलाज करवा रहे हैं, उनमें अब काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

7 डॉक्टर्स की टीम कर रही है मोबाइल का मोह भंग  

डॉ. पाल ने जानकारी दी कि इस सेंटर की स्‍थापना के साथ ही 7 चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है. इस टीम में मनोचिकित्सक, दो फार्मासिस्ट और तीन काउंसलर है. ये सभी पीड़ितों तथा उनके परिवार के लोगों से बातचीत करते हैं.. साथ ही पीड़ित की पूरी जानकारी लेकर, फिर उसी आधार पर उनका इलाज करते.

इसी हॉस्पिटल ने शुरू किया था देश का फर्स्ट महिला नशा मुक्ति केंद्र

इसी हॉस्पिटल ने देश का पहला महिला नशा मुक्ति केंद्र खोला गया था, जिसका मुख्य कारण महिलाओं की सुरक्षा था.