पुणे के प्रसिद्ध बिल्डर अमित लुंकड को येरवड़ा जेल भेजा गया ; आज फिर से कोर्ट में सुनवाई 

पुणे, 23 जून : निवेश पर आकर्षक रिटर्न देने का लालच देकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार प्रसिद्ध बिल्डर अमित लुंकड को येरवड़ा जेल भेज दिया गया है।  पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉरशन सेल ने अमित लुंकड को गिरफ्तार किया था।  उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।  उसने जमानत के लिए अर्जी लगाई थी लेकिन कोर्ट ने उसे बुधवार को याचिका दायर करने के लिए कहा।  ऐसे में अमित लुंकड की जमानत पर आज सुनवाई होगी।

इस संबंध में येरवड़ा पुलिस स्टेशन के संजय होनराव (उम्र 48 ) ने शिकायत दर्ज कराई है।  इसके अनुसार लुंकड रियलिटी फर्म के मालिक अमित लुंकड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुंकड के फर्म का कल्याणीनगर क्षेत्र में ऑफिस है।शिकायतकर्ता लुंकड से मिलने आये थे तभी उन्हें निवेश करने पर 15% रिटर्न देने का लालच दिया गया और बातचीत कर विश्वास बनाया।  इसके बाद शिकायतकर्ता ने लुंकड रियलिटी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन फर्म में समय-समय पर कुल मिलाकर 25 लाख रुपए का निवेश किया।  उस वक़्त उसने कुछ रकम शिकायतकर्ता को वापस कर दिया।  लेकिन 21 लाख 26 हज़ार 875 रुपए वापस नहीं दिए। इस तरह से निवेश के पैसे वापस नहीं कर ठगी की गई।  इसके बाद शिकायतकर्ता ने क्राइम ब्रांच से इसकी शिकायत कर दी।  इसकी प्राथमिक जांच करते हुए पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर तत्काल अमित लुंकड को गिरफ्तार कर लिया।  उसकी गिरफ़्तारी से कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में खलबली मच गई।

 

पुलिस ने मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया था।  कोर्ट ने दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद अमित लुंकड को येरवड़ा जेल भेज दिया है।