पुणे के 7 पेट्रोल पंप जो रात में भी नहीं होते है बंद

पुणे : समाचार ऑनलाइन – हमारे जीवन में पेट्रोल का महत्व भी पानी जैसे ही बनता जा रहा है। आज कल के दिनों में पेट्रोल, कार, बाइक, मोबाइल, बिजली आदि जैसे चीज़ों का महत्व काफी बढ़ गया है। इसके बिना इंसान जीने के बारे सोच भी नहीं सकता है। हालांकि इन सब चीज़ों में कुछ जरूरी है तो कुछ चीज़ों को विलासिता के रूप में देखा जा सकता है।

आज के समय में इन सब चीज़ों में सबसे महत्वपूर्ण कोई चीज़ है तो वह कार और बाइक है। इस लिए पेट्रोल और डीजल का भी महत्व बढ़ जाता है। सोचिये अगर आप आधी रात को कही जा रहे है और उस दौरान आपकी गाड़ी का पेट्रोल ख़त्म हो जाये तो उस वक़्त आप क्या करेंगे, तो अब घबराने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको बताएँगे कि पुणे में ऐसे कई पेट्रोल पंप है जो रात भर खुले रहते है। जहां आप कभी भी जाकर पेट्रोल-डीजल-सीएनजी भरा सकते है।

शहर के 7 पेट्रोल पंप जो रात में भी खुले रहते हैं –

1.  सिद्धिविनायक पेट्रोल पंप, पुणे सोलापुर रोड – (सर्वे 85/1, पुणे सोलापुर रोड, ऑप. मंजरी फार्म, हडपसर, पुणे )

Related image

2. एसो कॉर्नर ऑटो लाइन, गणेशखिंड रोड – (शिवाजीनगर, चतुःशृंगि मंदिर के पास) और (529/1, गणेशखिंड रोड, शिवाजीनगर, पुणे)

Image result for एसो कॉर्नर ऑटो लाइन, गणेशखिंड रोड

3. समृद्धि सीएनजी पंप, चाकण – ( नानेकरवाड़ी, महाराष्ट्र, इस पेट्रोल पंप में सीएनजी, पेट्रोल और एलपीजी विकल्प उपलब्ध हैं)

Related image

4 . बालवडकर हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पंप, वाकड – (मुंबई-बैंगलौर हाईवे, वाकड़, पिंपरी चिंचवड़, पुणे)

Image result for 4 . बालवडकर हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पंप,

5. भारत सेवा केंद्र पेट्रोल पंप , भैरोबा नाला – (कैंप, ऐएफएमसी हॉटेल के सामने)Related image

6. प्राजक्ता पेट्रोलियम, लोणी-कलभोर – (पुणे सोलापुर हाईवे)

Image result for प्राजक्ता पेट्रोलियम, petrol pump

7. ऑटोलाइंस एचपी पेट्रोल पंप, मॉडल कॉलोनी – (मॉडल कॉलोनी, शिवजी नगर)

Related image