Pune: शिरूर राजस्व अधिकारी के सरकारी काम में रुकावट डालनेवाले रेत तस्कर को LCB ने किया गिरफ्तार, 7 महीने से था फरार

शिक्रापुर: अवैध रेत व्यापार करनेवाले ट्रक पर कार्रवाई करने के बाद ट्रक के रेत (बालू)को नीचे कर राजस्व विभाग को चकमा देकर फरार हुए व्यक्ति को 7 महीने के बाद पुणे ग्रामीण शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में विस्तृत जानकारी ऐसी है कि 30/10/2020 को सुबह 5 बजे के आसपास शिरूर तहसील कार्यालय के महसूल विभाग के अधिकारी व टीम ने अवैध गौण खनिज उत्खनन व चोरी पर कार्र्वाई करते हुए कोरेगाव ता. शिरूर की सीमा में फलके मला में हायवा ट्रक न. एम.एच 12 क्यू.ड्ब्ल्यू. 9995 पुणे नगर रोड पर पुणे की तरह जा रहा था तभी टीम ने ट्रक को रुका कर जांच की। इसमें टीम को बालू मिला था।

चालक से रशीद मांगी तो उसने राजस्व विभाग को नहीं दिया। उसके बाद राजस्व विभाग ने ट्रक को रांजणगांव पुलिस स्टेशन में ले जाने को कहा। तभी आरोपी धीरज पाचर्णे ट्रक के पीछे स्विफ्ट कार न. MH12QM0012 से आया और उसने ट्रक के चालक को नीचेउतार कर ट्रक का सारा बालू रोड के साइड में गिरा दिया। साथ ही राजस्व विभाग की टीम के सरकारी काम में रुकावट डालते हुए उन्हे चकमा देकर चालक को लेकर फरार हो गया।

उसके बाद ट्रक को राजस्व विभाग की टीम ने रांजणगांव पुलिस थाने में लाकर खड़ा कर दिया। इस मामले में रांजणगांव पुलिए थाने में अपराध दर्ज किया गया।

इस अपराध के आरोपी धीरज जगन्नाथ पाचर्णे (उम्र 30, नि. तर्डोबाचीवाडी, शिरूर, ता. शिरूर) पिछले 7 महीने से फरार था। इस आरोई के शिरूर बायपास परिसर में आने की जानकारी स्थानीय क्राइम ब्रांच को मिली थी। इसके अनुसार जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई स्थानिय क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट के मार्गदर्शन में स्थानीय क्राइम ब्रांच पुणे ग्रामीण सपोनी, सचिन काले, जनार्दन शेलके. पो. न. अजित भुजबल. पो. ना. राजू मोमीण, पो. ना. मंगेश थगले ने की।