पुणेकरों ने 58 दिनों में भरा 585 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉपर्टी टैक्स

पुणे: कोरोना की पहली लहर में प्रशासन को साथ देते हुए पुणेकरों ने देश में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया है। इसलिए कोरोना काल में भी मनपा आर्थिक रूप से मजबूत रहा। पुणेकरों ने यही साथ कोरोना के दूसरे लहर में भी कायम रखा। 1 अप्रैल से 28 मई के इन 58 दिनों में 4 लाख 43 हजार 399 पुणेकरों ने 585 करोड़ 14 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स भरा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कर जमा करने में दोगुणी वृद्धि हुई है। यह जानकारी कर वसूली व कर संकलन विभाग के प्रमुख विलास कानडे ने दी।

पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान 01 अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020 तक पूर्ण आयकर का भुगतान करने वाले आवासीय संपत्ति मालिकों को 31 मई 2021 से पहले पूर्ण आयकर का भुगतान करने पर सभी करों (सरकारी कर को छोड़कर) पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चालू वित्त वर्ष में 28 मई तक 3 लाख 36 हजार 294 प्रॉपर्टी धारकों को 15 प्रतिशत की छूट मिली है। इन संपत्ति मालिकों ने 253 करोड़ 34 लाख रुपये का कर जमा किया है जिसमे उन्हे  42 करोड़ 05 लाख रुपये की राहत मिली है।

साथ ही जिन संपत्ति मालिकों की सामान्य कर राशि 25,000 रुपये से कम है, उन्हें सामान्य कर में 10 प्रतिशत की राहत दी जाएगी। साथ ही जिन संपत्ति मालिकों की सामान्य कर राशि 25,000 रुपये से अधिक है, उन्हें 5 प्रतिशत की राहत दी जा रही है। कनाडे ने कहा कि राहत पाने के लिए 31 मई से पहले प्रॉपर्टी कर की पूरी राशि का भुगतान करना होगा। इस वर्ष भी नागरिकों ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन भुगतान किया है।

भरने का तरीका       प्रॉपर्टी       प्रतिशत    रकम (करोड़ में)

डिजिटल              3,42,665   77.28%   394.77

नकद                             54,246     12.23  41.01

चेक                              46,485  10.48  149.35