Pune | पुणे के कात्रज परिसर में सिर पर ईट गिरने से महिला की मौत 

पुणे : Pune | बिना सुरक्षा उपायों के कई जगहों पर मजदूरों से काम कराया जाता है।  इसकी वजह से कई बार जान जाने की घटना (Pune) सामने आती है।  कंस्ट्रक्शन साइट (construction site) पर काम करने वालों को हेलमेट देना अनिवार्य  है।  इसके बावजूद यह नहीं देने के कारण सिर पर ईट गिरने से जख्मी हुई एक महिला की मौत हो गई है।

मृतक महिला का नाम अंजू बाई नारायण पवार (नि – समर्थ अपार्टमेंट, संतोषनगर, कात्रज ) है।  इस मामले में पुलिस हवलदार अनिल भोसले ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत के आधार पर कांट्रेक्टर  नारायण शिवा पवार (नि – सच्चाई माता मंदिर पानी टंकी के पास, कात्रज ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  यह घटना मंगलवार की दोपहर दो बजे हुई।
कात्रज के संतोषनगर में समर्थ अपार्टमेंट का निर्माण कार्य चल  रहा है।  बिल्डिंग की  ईट व प्लास्टर का कॉन्ट्रैक्ट नारायण पवार को दिया गया है।  लेकिन उसने कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों को हेलमेट उपलब्ध नहीं कराया है।  साथ ही सुरक्षा जाली भी नहीं लगाई गई है।  ऊपरी मंजिल पर बकेट से  सामान पहुंचाया जाता है.
यहां  बकेट से ईट पहुंचाया जा रहा था।  इस बकेट में से एक ईट नीचे गिर गई ।  यह ईट सीधे अंजू बाई पवार के सिर पर गिरी।  सिर पर हेलमेट नहीं होने के कारण गंभीर जख्म की वजह से उसकी मौत हो गई।  सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगन्नाथ कलसकर मामले की जांच कर रहे है।

 

Maharashtra | भारी बारिश में जिले को अकेला छोड़कर पालकमंत्री पुणे में, नाराज पंकजा मुंडे का धनंजय मुंडे पर निशाना 

Maharashtra मराठवाड़ा में हुई भारी बारिश के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है। इन नुकसान ग्रस्त क्षेत्रों का भाजपा नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने निरीक्षण किया और इसके बाद राज्य सरकार (Maharashtra) और पालकमंत्री पर निशाना साधा है।  पंकजा मुंडे ने आक्रामक हो रहे बीड़ के पालकमंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) पर जोरदार शब्दों में हमला किया है।