Pune: क्या बात है! बारामती के चायवाले ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा 100 रुपये का मनीऑर्डर, कहा- ‘मोदी जी दाढ़ी बना लीजिए’

पुणे: देश में कोरोना की वजह से डेढ़ साल में दो बार लॉकडाउन करने की नौबत आ गई। इसमें व्यवसाय, रोजगार डूबने की वजह से कई लोगों पर भूखे मरने की नौबत आ गई। इसलिए नाराज हुए बारामती के चायवाले ने सीधा प्रधानमंत्री को 100 रुपये का  मनीऑर्डर  भेज कर अपनी मांग की और ध्यान खींचा है। साथ ही प्रधानमंत्री दाढ़ी बनाकर घूम रहे हैं। मेरी कमाई से मैं 100 रुपये भेज रहा हूँ, इससे अपनी दाढी बना लें, ऐसा कहा है। उसने यह भी लिखा है कि मोदी को कुछ बढाना है तो लोगों के लिए रोजगार बढाए। लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा के साथ वैक्सीनेशन सेंटर बढाए। लोगों की समस्या का हल को इसका ध्यान रखे।

अनिल मोरे उस चाय वाले का नाम है। बारामती शहर के इंदापुर रोड पर एक प्राइवेट अस्पताल के सामने चाय की टपरी चलाता है। पिछले डेढ वर्ष से लॉकडाउन की वजह से जीवन को चलाना मुश्किल हो गया है। इसलिए नाराज होकर उसने सीधा प्रधानमंत्री को रजिस्टर पत्र भेज दिया और उसमे अपनी मांग को लिखा है। इस बारेमें मोरे ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के सर्वोच्च नेता है, उनके प्रति हमारे दिल में आदर है। उन्हे परेशान करना हमारा उद्देश्य नहीं है, लेकिन कोरोना संकट में लोगो की समस्या बढ रही है। लोगो के लिए स्वास्थ्य सुविधा के साथ रोजगार बढाए, इस मांग की ओर ध्यान खींचने के लिए यह रास्ता अपनाया। मोरे

ने  मनीऑर्डर  के साथ एक पत्र भेजकर कोरोना के मरनेवाले लोगों के परिवार को 5 लाख रुपये की मदद दे, यह मांग की। साथ ही आगे अगर लॉकडाउन किया तो एक परिवार को 30 हजार रुपए दे, यह मांग मोरे ने की है।